Mumbai Coronavirus News: मुंबई में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. आंकड़ों की मानें तो मुंबई के पालघर और ठाणे में कोरोना के मामलों में पिछले सप्ताह की तुलना में क्रमश: 350% और 192% की छलांग देखी गई है. वहीं, मुंबई में कोरोना के मामलों में 136 फीसदी की तीसरी सबसे बड़ी साप्ताहिक छलांग देगी गई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ और पुणे (Pune) के साथ तीन जिलों में सामूहिक रूप से मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना के मामलों में 136 प्रतिशत से अधिक की वृ्द्धि देखी गई है. चार दिनों की वृद्धि के बाद सोमवार को राज्य में कोरोना के मामले घटकर 1036 जबकि मुंबई में 676 हो गए, इसकी मुख्य वजह रविवार को टेस्टिंग में कमी बतायी जा रही है. हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना से मौत का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. वहीं राज्य में रविवार को कोरोना के केस 10% उछलकर 7,429 हो गए जबकि मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के आंकड़े को पार कर गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिये टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सोमवार को राज्य की कैबिनेट में विस्तार से चर्चा हुई. हालात ये हैं कि राज्य में प्रति 10 लाख लोगों में से 53 लोग कोरोना से संक्रमित है, जबकि केरल में प्रति 10 लाख लोगों में से 264 लोग कोरोना संक्रमित हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 6 जिलों में पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल टेस्टिंग करने के लिए कहा गया है. राज्य का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.5% की दर से बढ़ रहा है. मुंबई (8.8%) और पालघर (4.9%) में तो कोरोना का पॉजिटिविटी रेट राज्य के औसर रेट से भी पार हो गया है. ठाणे में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 20% दर्ज हुआ, जो रविवार 10% से दोगुना था.
अस्पताल आने वाले नागरिकों का किया आए RTPCR टेस्ट
वहीं मुंबई का साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट राज्य के औसत रेट से लगभग दोगुना हो चुका है. टोपे ने कहा कि हमने जिला प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अस्पतालों को बुखार, सर्दी और फ्लू से पीड़ित सभी नागरिकों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने के लिए कहा गया है.
अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ी
कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही मुंबई में कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. सोमवार को शहर के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में 54 कोरोना मरीज भर्ती हुए. इसी के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 219 हो गई है. पूरे महाराष्ट्र में कुल 254 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य के आंकड़ों की मानें तो 1.04% (61) एक्टिव केस गंभीर मामलों के हैं. पूरे राज्य में 3 मरीज वैंटिलेटर पर हैं. जबकि 96% मामले बिना लक्षणों वाले हैं.
यह भी पढ़ें: