Mumbai Corornavirus Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मुबंंई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2255 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 111 मामले कम दर्ज किए गए. बड़ी बात यह है कि मुंबई में कोरोना की संक्रमण दल इस सप्ताह दो बार 15 फीसदी से ज्यादा रही. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.


मुंबई में कोरोना से 19 हजार 580 लोगों की मौत


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई का रिकवरी रेट अब 97 फीसदी है. शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 643 टेस्ट किए गए, जिनमें से दो हजार 255 लोग संक्रमित पाए गए. मुंबई आज कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद शहर में कोरोना से अब तक 19 हजार 580 लोगों की मौत हो चुकी है.


इस सप्ताह दो बार 15 फीसदी से ज्यादा रही संक्रमण दर


मुंबई में इस सप्ताह कोविड-19 संक्रमण दर दो बार 15 फीसदी से ऊपर रही है. नगर निकाय के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 जून को संक्रमण दर 15.58 फीसदी पर पहुंच गई थी. उस दिन 11,065 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 1,724 में संक्रमण पाया गया था. इसके बाद 16 जून को संक्रमण दर 15.11 फीसदी रही थी. उस दिन 24 घंटे दौरान कुल 15,656 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 2,366 में संक्रमण मिला था.


संक्रमण दर कुल जांचों की तुलना में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या के आधार पर निर्धारित होती है. पिछले महीने से संक्रमण दर में तेज वृद्धि देखी जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी बरसेंगे बादल, 19 जून से होगी सीजन की पहली भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए क्या हैं 1 लीटर तेल की कीमत?