Mumbai Crime News: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 4 आरोपियों ने मुंबई में शख्स से लूटा 22 लाख रुपये का सोना, हुए गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने दुबई से लौटे एक शख्स से 22 लाख के सोने की लूट करने के आरोप मे 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Mumbai Crime News: मुंबई में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में जोगेश्वरी पुलिस ने दुबई से आए एक शख्स से सोना लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मीरा रोड निवासी अशफाक जिद्दा 15 जुलाई को दुबई से लौटे थे उनके पास 22 लाख रुपये कीमत का 400 ग्राम सोना था. इसी सोने को लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई कुल लूट में से 15 लाख रुपये भी सफलतापूर्वक बरामद कर लिए हैं.
शिकायत दर्ज होने के तीन दिन के भीतर सुलझा लिया गया केस
गौरतलब है कि पुलिस ने दावा किया है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिनों के भीतर मामले को सुलझा लिया गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आरोपियों ने पीड़ित के ऑटो-रिक्शा को रोक दिया था. घटना तड़के करीब तीन बजे की है. पीड़ित अशफाक जिद्दा (41) हवाईअड्डे से अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जिद्दा का पीछा किया और जोगेश्वरी में जिद्दा का ऑटो रोक दिया.
आरोपियों ने खुद को पुलिसवाला बताया था
डीसीपी (जोन एक्स) महेश्वर रेड्डी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने खुद को पुलिसवाला बताया था और ज़िद्दा से सोना ले लिया था. इसके बाद आरोपियों ने जिद्दा को वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें
Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम आज कितने बदले? यहां चेक करें नई रेटलिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

