Drugs News: मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन दिनों के भीतर 148 किलो ड्रग्स बरामद
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर एक कंटेनर से 75 किलो हेरोइन बरामद करने से भी कम समय में पंजाब पुलिस ने यह जब्ती की है. इस बरामदगी के साथ पंजाब पुलिस ने तीन दिनों के भीतर 148 किलो हेरोइन बरामद की है.
![Drugs News: मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन दिनों के भीतर 148 किलो ड्रग्स बरामद 73 kg heroin seized at Mumbai's Nhava Sheva port, 148 kg drugs recovered within three days Drugs News: मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन दिनों के भीतर 148 किलो ड्रग्स बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/1bf7d09bcabde476f6aac8314928a2c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drugs in Mumbai: पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर एक कंटेनर से करीब 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से हेरोइन की तस्करी पर नकेल कसने के लिए खुफिया नेतृत्व वाले अभियान को पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.
तीन दिनों के भीतर 148 किलो हेरोइन बरामद
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर एक कंटेनर से 75 किलो हेरोइन बरामद करने के 72 घंटे से भी कम समय में पंजाब पुलिस ने यह जब्ती की है. इस बरामदगी के साथ पंजाब पुलिस ने तीन दिनों के भीतर 148 किलो हेरोइन बरामद की है. डीजीपी ने कहा, "दिल्ली के आयातक नंदनी ट्रेडर्स द्वारा आयातित सफेद संगमरमर की टाइलों वाले कंटेनर के दरवाजे में कंट्राबेंड को छिपाकर रखा गया था. प्रतिबंधित पदार्थ को छिपाने के बाद, आरोपी ने दरवाजे की सीमा को सावधानीपूर्वक वेल्ड किया और फिर से पेंट किया."
खुला कंटेनर निकली हेरोइन
यादव ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान को जारी रखते हुए बरामदगी की गई है. उन्होंने कहा कि विशिष्ट इनपुट के बाद, पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने एक टीम को मुंबई भेजा था और जहां इसे न्हावा शेवा पोर्ट पर तैनात किया गया था. डीजीपी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उचित प्रक्रिया और दस्तावेजों का पालन करने के बाद, कंटेनर को खोला गया, जिसमें हेरोइन बरामद हुई. महाराष्ट्र पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से लोकल ट्रेन सर्विस पर भी पड़ सकता है असर, जानिए- आपात स्थिति से निपटने के लिए BMC की क्या है योजना
Mumbai University Admission 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)