Rape in Mumbai Latest News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपनी भतीजी के साथ 2007 से कई बार कथित रूप से दुष्कर्म (Rape) करने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक 75 साल के बुजुर्ग कारोबारी पर केस दर्ज किया है. बुजुर्ग भतीजी से रेप के बाद भगोड़ा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और अन्य अपराधियों के साथ अपने 'संबंधों' का उपयोग कर जान से मारने की धमकी भी देता था.


साल 2007 से रेप कर रहा था कारोबारी


मुंबई पुलिस ने बताया, अंबोली पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि 75 साल के आरोपी ने सबसे पहले साल 2007 में एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया, ''शिकायतकर्ता ने बताया आरोपी ने उसके बाद उपनगरीय मुंबई में विभिन्न स्थानों पर उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसे इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी.''


अधिकारी ने कहा, ''पीड़िता ने बताया कि आरोपी यह कहकर उसे जान से मारने की धमकी देता था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसका दोस्त है और हाजी मस्तान उसका रिश्तेदार है.'' उन्होंने कहा, ''शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उनसे एक प्रतिशत ब्याज दर पर दो करोड़ रुपये उधार लिए, लेकिन अब तक उसे वापस नहीं किया है.''


अंधेरी इलाके की रहने वाली है महिला


पुलिस ने कहा, चूंकि महिला अंधेरी इलाके की रहने वाली है, इसलिए उन्होंने अंबोली थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376-(2)-(एन) (बार-बार बलात्कार), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के लिए मामले को अंधेरी के एमआईडीसी पुलिस थाने को सौंप दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


ये कहानी फिल्मी है: मुंबई पुलिस ने चूहों के बिल से बरामद किया 5 लाख का सोना, वड़ा-पाव खाने की चाहत में हो गई लापरवाही


Corona in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2366 नए केस दर्ज, 22 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा