Aakash Majumdar: ये माना जाता है कि प्यार अंधा होता है. जब आपको किसी से प्यार होता है तो उसका रंग रूप नहीं देखते. लेकिन मुंबई के आकाश मजूमदार(Aakash Majumdar) का प्यार कुछ अलग ही है. आकाश ने माना है कि वो ‘ऑब्जेक्ट सेक्सुअल’ है. ये वो लोग होते है जो निर्जीव वस्तुओं से फिजिकली अट्रैक्ट होते हैं. आपने टीवी शो तारक महता का उलटा चश्मा के मशहूर किरदार पत्रकार पोपटलाल और उसके छाते के प्रति प्यार के बारे में तो सुना ही होगा. बस, आकाश की स्थिति थोड़ी बहुत वैसी ही है. फर्क ये है की वो छाते की जगह रंग बिरंगे गुब्बारों से प्यार करते है. वो उनसे इतना प्यार करते है कि वो इनके साथ न सिर्फ सोते है बल्कि इनके साथ संबंध भी बनाते है.


कौन हैं आकाश मजूमदार?


आकाश मजूमदार 28 साल के है. उन्होंने इम्मुनोलोगि (Immunology) में M.Sc करा है. उनका 'आकाश मजूमदार' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है. पिछले साल 2 अक्टूबर को उन्होंने अपनी पसंदो से जुड़ा एक ट्वीट भी करा था. उन्होंने लिखा,' मुझे किसी इंसान के साथ संबंध बनाने की कोई इच्छा नहीं है.' उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया हुआ है कि वो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) से ग्रस्त हैं. यह पीड़ित व्यक्ति के सामाजिक संपर्क, संचार, रुचि और व्यवहार को प्रभावित करता है. आंकड़ों के अनुसार हर 100 में से 1 व्यक्ति एएसडी (ASD) से पीड़ित पाया जाता है.


गुब्बारों को लेकर पागलपन 


आकाश गुब्बारों को लेकर दीवाने है. आकाश और उनके गुब्बारों के बीच का बंधन दोस्ती से शुरू हुआ था. समय के साथ वो गहरे प्यार में तबदील हो गया.  वो उनको कभी भी अकेले नहीं छोड़ते. वो उन्हें शॉपिंग और बगीचे में घुमाने भी ले जाता है. उसने मीडिया को बताया कि वे हर सुबह अपने गुब्बारों को प्यार भरा मॉर्निंग विश करने के बाद किस करते हैं. उसने आगे कहा, 'जब वे फुलाए जाते हैं, मुझे लगता है कि जब वे पैदा होते हैं.' प्रत्येक गुब्बारों का फूटना उसके लिए त्रासदी से कम नहीं है. वह फूटे गुब्बारों को उचित तरीके से जमीन में दफन तक करता है. उसका कहना है कि गुब्बारे भी इंसानों के बच्चे की तरह ही नाजुक होते हैं. 


ये भी पढ़ें-
Nita Ambani Hobby: प्राइवेट जेट से लेकर महंगी घड़ियों तक, नीता अंबानी इन महंगे शौक के बारे में नहीं जानते होंगे आप!