Aapli Chikitsa Scheme: 'आपली चिकित्सा’ के तहत बेहद कम रुपये खर्च कर करा सकते हैं पैथॉलजी टेस्ट, जानिए क्या है ये योजना?
Aapli Chikitsa Scheme: बीएमसी पैथॉलजी टेस्ट सस्ते में मुहैया कराने के लिए 'आपली चिकित्सा’ स्कीम चलाती है. इसके तहत सिर्फ 50 से 100 रुपये में ब्लड टेस्ट के अलावा कई अन्य टेस्ट कराए जा सकते हैं.
Mumbai Aapli Chikitsa: मुंबई जैसे बड़े शहर में पैथॉलजी टेस्ट भी काफी महंगे हैं ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए इन टेस्ट का खर्चा उठाना काफी भारी साबित होता है. लेकिन मुंबई (Mumbai) में ‘आपली चिकित्सा’ (Aapli Chikitsa) स्कीम के जरिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा पैथॉलजी सुविधा को बेहतर तो बनाया ही गया है साथ ही 50 से 100 रुपये में सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
आपली चिकित्सा के तहत 24 घंटे टेस्ट की सुविधा उपलब्ध
बता दें कि आपली चिकित्सा योजना के तहत मुंबईवासी दवाखानों के साथ-साथ उपनगर के 16 अस्पतालों में खून की जांच करा सकते हैं. इन अस्पतालों में ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध है. इसके अलावा 139 प्रकार के टेस्ट भी करा सकते हैं, इस स्कीम की शुरुआत बड़े अस्पतालों में से भीड़ कम करने के लिए की गई थी. इस स्कीम के तहत अस्पतालों में जाने वालों को हर तरह की जांच सुविधा भी मिलती है.
कितने समय में मिल जाती है रिपोर्ट?
आपली चिकित्सा स्कीम के तहत बीएमसी के दवाखानों, अस्पतालों में प्राइलेट लैब का कर्मी ही मरीज का बल्ड टेस्ट करता है और तय समय में बीएमसी को रिपोर्ट सौंप दी जाती है. हर टेस्ट का समय अलग-अलग है. जांच रिपोर्ट 6 घंटे से 5 हफ्तों में मिलती है. इस सेवा के शुरू होने से मुंबईवासियों को प्राइवेट लैब्स की भारी-भरकम फीस से राहत मिली है.
कौन-कौन से टेस्ट करा सकते हैं?
आपली चिकित्सा स्कीम के तहत कई टेस्ट बेहद कम फीस पर कराए जा सकते हैं. इन टेस्ट में शुगर, थायरॉइड, डेंगी, लेप्टोस मलेरिया, क्रेटिनाइन, प्रोटीन, विटामिन डी 3, एससीवीसी रैपिड, चिकनगुनिया, विटामिन बी-12, ब्लड कल्चर, लिवर, यूरिन टेस्ट, बैक्टिरिया कल्चर, एचआईवी, बायोप्सी समेत कुल 139 प्रकार के टेस्ट कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें