Accident on Mumbai-Nagpur Highway:  महाराष्ट्र में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. हादसा शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे ठाणे जिले के खारीगांव टोल ब्रिज के पास हुआ. नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पड़ोसी मुंबई के गोवंडी की ओर जा रहे थे कि रास्ते में ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.


चालक को गिरफ्तार किया जाना बाकी


अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान मुजम्मिल भरकतुल्लाह शेख (25) और उसके दोस्त नौशाद आलम निजामुद्दीन अंसारी (25) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और चालक को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.


चार दिन पहले हुई थी एक शख्स की मौत


बता दें कि चार दिन पहले भी मुंबई नागपुर हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस को हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। उधर, इस हादसे में मरने वालों और घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने बताया कि हादसा अमरावती जिले के नदगांव पेठ के पास मुंबई नागपुर हाईवे पर हुआ था. यहां दो कंटेनर आमने-सामने टकरा गए थे.


यह भी पढ़ें-


Mumbai News: मुंबई पुलिस कमिश्नर बोले- आतंकवाद और साइबर अपराध मुख्य चुनौती, कर रहे हैं कड़ी मेहनत


मुंबई-अलीबाग का सफर होगा और भी सुपरफास्ट, जल्द लॉन्च होगा एशिया का पहला हाई-स्पीड क्रूज