Akasa Air News: अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की घरेलू विमानन कंपनी अकासा एयर बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर 19 अगस्त से उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी. नई एयरलाइन की वाणिज्यिक उड़ानें सात अगस्त को शुरू होंगी. एयरलाइन शुरुआत में मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर उड़ानों का परिचालन करेगी. कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर उड़ानें 13 अगस्त से शुरू होंगी.


एक सप्ताह में किया जाएगा 26 उड़ानों का संचालन 


अकासा एयर ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘हमने अहमदाबाद, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में अपने नेटवर्क को स्थापित करने के शुरुआती चरण को पूरा कर लिया है.’’ एयरलाइन ने कहा कि परिचालन शुरू करने के कुछ सप्ताह में उसकी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 82 हो जाएगी. कंपनी ने बताया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक सप्ताह में 26 उड़ानों का संचालन किया जाएगा. वहीं, बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई के बीच हर सप्ताह 28 उड़ानें उपलब्ध होंगी.


इस महीने के आखिर में होगी दूसरे विमान की डिलीवरी


एयरलाइन ने कहा कि वह कमर्शियल संचालन के लिए मार्ग पर बोइंग 737 मैक्स विमान तैनात करेगी. दो बोइंग 737 मैक्स विमानों पर उड़ान संचालन किया जाएगा. बोइंग ने पहले ही एक विमान की डिलीवरी कर दी है और दूसरा इस महीने के अंत में दिया जाएगा. अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य कमर्शियल अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, "हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ परिचालन शुरू कर रहे हैं."


यह भी पढ़ें-


Mumbai Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में नन्हीं बच्ची अपने पिता को फल खिलाती आई नजर, यूजर्स के दिल को छू रहा वायरल वीडियो


Mumbai Monkeypox: मंकीपॉक्स के खतरे को भांपते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे ये कदम