Anand Mahindra Tweet: सड़क पर ब्रिज (Bridge) बनाने से कनेक्टिविटी और सड़क पर गाड़ियों के जाम में फर्क पढ़ता है. लेकिन उनके नीचे की खाली जमीन का क्या? नवी मुंबई में इसका एक अनूठा उपाय ढूंढा गया है. नवी मुंबई के लोगों ने इस खाली जगह का काम में लाने का एक रचनात्मक तरीका निकाला है. इससे जुड़ा के वीडियो भारतीय अरबपति बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.


परिवर्तनकारी पहल


आनंद महिंद्रा ने Dhananjay_Tech नाम के यूजर द्वारा अपलोड की गयी वीडियो को अपने ट्विटर से शेयर की थी. वीडियो में एक लड़का बेंगलुरु के एक ब्रिज के नीचे का हाल दिखा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ब्रिज के नीचे सुंदर कलर और साफ सफाई हो रखी है. लड़का वीडियो में दिखाता है कि ब्रिज के नीचे खेल खेलने की व्यवस्था की गई है. वहां पर बच्चे क्रिकेट, बेडमिंटन और बास्केटबाल खेलते हुए नजर आ रहे है. गेंद या शटल बाहर ना जाए इसके लिए ब्रिज के नीचे हिस्से में चारों तरफ नेट लगाए हुए है. आनंद महिंद्रा इस आईडिया की तारीफ करते है. वो आग्रह करते है कि ऐसी प्लानिंग हर शहर में होनी चाहिए. बिजनेस टाइकून ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'परिवर्तनकारी. आओ इसे करें. हर शहर मे.' इसकी खास बात है कि इस जगह में खेलने के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है.



इंटरनेट पर बाकी लोगों ने दिए सुझाव 


वायरल ट्वीट पर कुछ लोग ब्रिज के नीचे की जमीन के उपयोग की प्रशंसा कर रहे है तो कुछ इसके बेहतर उपाय का सुझाव दे रहे हैं. आनंद महिंद्रा के ट्ववीट को 8 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है. ट्वीट पर 52 हजार लाइक्स और 1000 कमेंट्स भी आए है. एक यूजर ने लिखा, यह सरकारों के लिए स्पोर्ट्स क्लब, रेस्तरां आदि के माध्यम से बड़े पैमाने पर राजस्व उत्पन्न कर सकता है. इन स्थानों को बदलने और उपयोग करने के लिए सरकार के साथ समन्वय करने के लिए एक स्टार्टअप बनना चाहिए.' वही एक अन्य यूजर ने कुछ सुझाया कि बच्चे आस-पास के मैदान में खेल सकते हैं, लेकिन इस जगह का उपयोग ठेले वाले कुछ समान बेचकर पैसे कमाने के लिए और अपने परिवार को खिलाने के लिए कर सकते है.


ये भी पढ़ें:


Bangalore: बेंगलुरु में फ्लैट कॉम्प्लेक्स का नया फरमान, बैचलर्स को रात 10 बजे के बाद मानना होगा ये नियम