Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी का विस्फोट हुआ है. शहर में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के  434 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि मुंबई में 9 जुलाई के बाद इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं. कल मुंबई में कोरोना के सिर्फ 329 केस सामने आए थे. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


मुंबई में 2106 सक्रिय मरीज


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख 25 हजार 740 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 652 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 2106 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में 282 मरीज कोविड से ठीक हुए, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 11,03,982 तक पहुंच गई है. शहर में कोरोना से ठीक होने की दर 98.1 प्रतिशत है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 10,725 टेस्ट किए गए. जबकि मंगलवार को सिर्फ 5,785 टेस्ट किए गए थे.


महाराष्ट्र में 1932 नए मामले दर्ज


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आये जबकि राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गयी . स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गयी, जबकि सात लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,117 पर पहुंच गयी .


बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 1886 मामले सामने आये थे जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुयी थी . बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 434 नये मामले सामने आये हैं . इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 12,321 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 2,187 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78,91,665 हो गयी है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Hawkers: मुंबई को हॉकर्स फ्री बनाने के लिए BMC का नया प्लान, संरक्षण देने वाले दुकानदारों पर गिरेगी गाज


Mumbai Ex Top Cop News: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को फिलहाल राहत नहीं, जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित