Mumbai Crime News: चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो अपने पीछे कोई ना कोई सुराग जरूर छोड़ जाता है और इसी के दम पर पुलिस उसका भंडाफोड़ कर देती है. यूपी के प्रयागराज में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां मुंबई से चोरी हुए ऑटो रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को ढूंढ निकाला और आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के अंबोली इलाके के रहने वाले अशोक राय किराये पर ऑटो लेकर चलवाते हैं. अशोक का एक ऑटो यमुनापार के कोरांव क्षेत्र में रहने वाले लवकुश और दीपक चलाते थे. कोरोना काल के दौरान ये दोनों अचानक कहीं लापता हो गए. अशोक के ऑटो का भी इस दौरान कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद अशोक ने अंबोली थाने में ऑटो चोरी की शिकायत दर्ज करा दी थी.
चोरी हुए वाहन का ई-चालान मैसेज फोन पर आया था
इसी बीच अशोक के फोन पर चोरी हुए वाहन का ई-चालान मैसेज आया था. जिसके बाद उन्होंने जांच पड़ताल की तो मालूम चला कि यूपी के प्रयागराज में ऑटो का चालान हुआ था. इसके बाद फौरन अशोक अंबोली थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को सारी जानकारी दी. पूरी बात जानकर थाना प्रभारी ने प्रयागराज के ट्रैफिक निरीक्षक सौरभ सिंह और मनोज सिंह को पूरी बात बताई. इसके बाद प्रयागराज में ट्रैफिक निरीक्षक मनोज सिंह ने टीएसआई संजय सिंह के साथ ऑटो रिक्शा की तलाश शुरू कर दी थी. रविवार को यमुना पुल के पास बांगड़ धर्मशाला के सामने उन्हें महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगा ऑटो मिल गया. इसके बाद नंबर का मिलान किया गया तो खुलासा हुआ कि इसी ऑटो को मुंबई से चुराया गया था.
मुंबई से चोरी हुआ ऑटो किया गया बरामद
इसके बाद ट्रैफिक निरीक्षक मनोज सिंह ने चोरी के ऑटो को चला रहे युवक को धरदबोचा और उसे कीड़गंज पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं चौकी प्रभारी बैरहना राजू कृष्ण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दीपक ने ही ऑटो चोरी किया था और इस बाबत मुंबई पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें
Traffic e-court: कोलकाता में शुरू हुआ ट्रैफिक ई-कोर्ट, पहले ही दिन 19 हजार केस किए गए दर्ज