Dhirendra Shastri In Mumbai: मुंबई में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के 2 दिनों का कार्यक्रम पूरा हो चुका है, इस कार्यक्रम के दौरान वह कई अहम बात बोल गए. इन सब में एक एक बात जो उन्होंने कहा कि मुंबई का नाम माधव नगरी हो. मुंबई को मायानगरी से माधव नगरी बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र ना आता तो विरोधी जीत जाते. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मैं चुनौती से डरने वाला नहीं हूं.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे सनातन धर्म को नीचा देखना पड़े . लेकिन हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर ही मानेंगे. उन्होंने आगे दूसरी बात कहते हुए कहा कि अपने घर का एक बच्चा राम के लिए जरूर घर से बाहर निकालो, तीसरी बात जिनको बागेश्वर धाम में पाखंड नजर आता है अंधविश्वास नजर आता है उन मूर्खों को हमारे सामने आना चाहिए.
'हम धर्म विरोधियों की छुट्टी करवा देंगे'
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई विरोध करें तो आप लोग अपना मन खिन्न मत किया करो. राम जी है तो रावण के परिवार के लोग भी है. बहुत कोशिश की गई कि बागेश्वर वाले महाराज महाराष्ट्र ना आएं. अब हम फिर से मुंबई आने वाले हैं, जब तक जिएंगे तुम्हारे पास आते रहेंगे. जिन्होंने हमारा विरोध किया उनको भी साधुवाद. अगर आप हमें मुंबई में रुकवाना चाहते हैं तो, हम मुंबई में 1 सप्ताह जरूर देंगे लेकिन धर्म विरोधियों की छुट्टी करवा देंगे.
विरोधियों से कही अहम बात
पहले दिन के दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को कई सीख दी और विरोधियों को दो टूक जवाब भी दिया. भक्तों से उन्होंने कहा कि अंधविश्वास में बिल्कुल न पड़े. ईश्वर की भक्ति करें और उसपर विश्वास रखें. विरोधियों को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि हमको खुद कोई खुजली नहीं हुई है, जिसको खुजली हुई है वह हमारे पास आए. मरहम हम लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: Indore Crime: इंदौर में 19 साल की लड़की ने एक नाबालिग लड़के के साथ किया जबरन रेप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा