Watch: महाराष्ट्र में DJ की तेज आवाज से भड़कीं मधुमक्खियां, बारातियों पर किया हमला, 250 से ज्यादा लोग हुए घायल
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से अजीबोगरीब खबर सामने आयी है. यहां मधुमक्खियों के झुंड ने बारातियों पर हमला कर दिया. वजह ये बताई जा रही है कि बारात के तेज़ गानों से मधुमक्खियों भड़क उठीं.
Buldhana Bees Attack: भारत में शादियों में तेज़ आवाज़ में गाना बजाना आम बात हैं. लेकिन महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में इन्ही शादियों के गाने से एक आश्चर्यजनक वाक्य हुआ. यहाँ पर मधुमक्खियों के झुंड ने शादी समारोह में तेज़ गानो के बजने के चलते बारातियो पर ही हमला बोल दिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही हैं. इस पर नेटिज़ेंस भी रियेक्ट कर रहे हैं.
मधुमक्खियों ने बोला हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सिंधखेड तालुका के दुसरबीड गांव की हैं. सिंदखेड़ के फूलसिंह देवरे के पुत्र मंगेश फूलसिंह देवरे का शुभ विवाह दुसरबिद के बबन बिठरे की पुत्री गंगा बबन बिठरे से तय हुआ था. शाम के समय, बारात कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थी. गीतांजलि मंगल कार्यालय में शादी समारोह था. इसी बीच तेज आवाज में चल रहे गानो की वजह से मधुमक्खियों का झुंड भडक उठा. उसके बाद मधुमक्खियों के झुंड दूल्हे और बारातियो पर हमला बोल दिया.
दूल्हा भी हो गया घायल
बताया जा रहा है कि इस घटना में मधुमक्खियों ने दूल्हा को भी घायल कर दिया था. इतना ही नहीं जिस घोड़े पर दूल्हा सवार था वो भी मधुमक्खी के हमले से घायल हो गया है . इस हमले में दूल्हे समेत 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उनको शुरुआती इलाज दिया गया जिसके बाद शादी करीब 8 बजे हुई. हाल ही में मधुमक्खियों के हमले की खबर हरियाणा के राजकीय महिला महाविद्यालय से भी आयी है. यहाँ परिसर में पेड़ लगे छत्ते से अचानक मधुमक्खियों का झुंड उड़ने लगा और छात्रों पर टूट पड़ा. इसमें 25 छात्राएं के घायल होने कि खबर आयी है.
यह भी पढ़ें -
Watch: मुंबई के पुलिसकर्मी अमोल कांबले ने ताज महल में किया 'सुपर से ऊपर' डांस, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो