बड़ी राहत: अच्छी बारिश के बाद मुंबई के सात तालाबों में इकट्ठा हुआ पानी, पिछले महीने हुई थी किल्लत
Mumbai Rains Updates: इस महीने की शुरुआत में शहर की पवई झील भर गई थी, लेकिन झील का पानी पीने योग्य नहीं है और इसका उपयोग केवल औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है.
Mumbai Rains: जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार और भारी बारिश से मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों के सामूहिक जल भंडार में महज 10 दिन में पांच गुना की वृद्धि हुई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन जलाशयों में पांच जुलाई को जल भंडार 14.76 प्रतिशत दर्ज किया गया था, वहीं अब यह बढ़कर 74.82 प्रतिशत हो गया है. मुंबई को पीने के पानी की आपूर्ति ऊपरी वैतरणा, मोदक सागर, तानसा, मध्य वैतरणा, भातसा, विहार और तुलसी जलाशयों से होती है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण बृहस्पतिवार को, इनमें से दो बांध, पड़ोस के ठाणे जिले में स्थित-मोदक सागर, तानसा जलाशय पूरी तरह भर गये.
पिछले 48 घंटों में सात बांधों में से दो में पानी पूरी तरह भरा
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले एक पखवाड़े में जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में सात बांधों में से दो में पानी पूरी तरह भर गया.’’ इन सभी जलाशयों की सामूहिक जल संग्रहण क्षमता 14,47,363 एमएलडी है. इन जगहों से रोजाना 3,850 एमएलडी पीने योग्य पानी की शहर को आपूर्ति की जाती है. इस महीने की शुरुआत में शहर की पवई झील भर गई थी, लेकिन झील का पानी पीने योग्य नहीं है और इसका उपयोग केवल औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है.
बीएमसी ने लागू की थी उपनगरों में पानी की 10 प्रतिशत कटौती
बीएमसी ने पूर्व में मुंबई और उपनगरों में पानी की 10 प्रतिशत कटौती लागू की थी, लेकिन जलग्रहण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के बाद हाल में इस निर्णय को वापस ले लिया. शुक्रवार को मुंबई और उसके उपनगरों में ज्यादातर जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश हुई. कुछ जगहों पर ही भारी बारिश हुई. निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उपनगरों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी तेज हवाएं 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है.’’