कहते हैं पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती, जब जागो तभी सवेरा. ऐसा ही एक मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है. यहां कल्याण में 47 साल की मनीषा राणे ने 10वीं की परीक्षा पास की है. मनीषा राणे ने 10वीं में 56 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. बड़ी बात यह है कि उनकी बेटी ने अभी-अभी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.


मैं हमेशा से पढ़ना चाहती थी- मनीषा राणे


10वीं की परीक्षा पास करने के बाद मनीषा राणे ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा है कि मैं हमेशा से पढ़ना चाहती थी और इस बार मैंने कर दिखाया. मनीषा राणे बीजेपी की कल्याण (ग्रामीण) महिला शाखा की अध्यक्ष भी हैं. राणे ने कहा कि मैं भविष्य में भी अपनी पढ़ाई जारी रखूंगी.


मनीषा राणे ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य 12वीं की परीक्षा में पास होने का है. राणे ने बताया कि मैंने एसएससी परीक्षा की पढ़ाई के लिए अपने दोस्त की बेटी की मदद ली थी. हालांकि इस दौरान मुझे घर के काम और अन्य प्रतिबद्धताओं के बीच भी जूझना पड़ा. लेकिन बावजूद इसके मैंने परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जारी रखीं.


मैं कानून की पढ़ाई करना चाहती हूं- मनीषा राणे


सिंधुदुर्ग के मालवान की रहने वाली राणे को आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. वह कहती हैं कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी. इसके बाद मैंने शादी कर ली और डोंबिवली जाने से पहले कलवा आ गई. राणे ने बताया कि एक बार, किसी ने मेरी शिक्षा की कमी के बारे में मुझे ताना मारा था, तभी मैंने आगे की पढ़ाई करने के बारे में फैसला कर लिया. राणे ने बताया कि मैं कानून की पढ़ाई करना चाहती हूं.


यह भी पढ़ें-


Crime in Mumbai: आलोचना के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर का आदेश, छेड़छाड़ और इस तरह के बाकी मामलों में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हो FIR


AC Double Decker in Mumbai: अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती हैं AC डबल डेकर बसें, जानिए क्या होगी खासियत