Mumbai BMC Budget 2023: साल 2023-24 के लिए मुंबई बीएससी ने 52.619.07 करोड़ का बजट आवंटित किया है. बीएमसी ने मुंबईकरों को 52 हजार करोड़ की सौगात दी है. पिछली बार यह बजट 45 हजार करोड़ का था. बीएमसी के इतिहास में पहली बार बजट 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटित किया गया. इस साल पेश हुए बजट में पीछे साल के मुकाबले 6,670 करोड़ रुपये अधिक है.


पिछले साल के मुकाबले इस साल के बजट में 14.52 प्रतिशत की बढोतरी की गई है. वहीं शिक्षा के लिए इस साल 3347.13 करोड़ प्रस्तवित किया गया है. इस वित्त वर्ष बीएमसी द्वारा 52 % रेवेन्यू का खर्च डेवलोपमेन्ट पर होगा. वहीं, बजट का 48% रेवेन्यू का खर्च दूसरे कामों के लिए किया जाएगा. बजट में कहा गया कि 31 मार्च 2023 तक 18 अतिरिक्त पॉलीक्लीनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर और 208 हिंदुह्र्दय बालासाहेब ठाकरे-आपले दवाखाना' शुरू किया जाएगा. इसके अलावा, कोस्टल रोड परियोजना के लिए 3,545 ,करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.


मुंबई के रिनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मिलेंगे इतने रुपये


मुंबई के रिनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 27247.80  करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. जिसमें कोस्टल रोड, सड़कों का कांक्रीटकरण, वाटर और सीवरेज टनल, मीठी नदी प्रोजेक्ट, बीएमसी अस्पताल का विकास, GMLR, STP, आश्रय योजना के लिए खर्च शामिल हैं. मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कहे जाने वाली बेस्ट बस के लिए साल 2022-23 में 1382.28 करोड़ रुपये दिए गए थे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के महत्व को समझते हुए 800 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस बार 582.28 करोड़ रुपये बजट में कम किए गए हैं.


मुंबई बीएमसी पार्किंग app बनाएगी, मुंबई में बढ़ते ट्रैफिक और पार्किंग की मुसीबत को ध्यान में रखते हुए पार्किंग app बनाया जाएगा. पार्किंग के पैसे ऑनलाइन भुगतान करने होंगे और पार्किंग कहां उपलब्ध होगी उसकी जानकारी app के जरिए दी जाएगी. पार्किंग की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.


मुंबई बीएमसी का अबतक सबसे बड़ा प्रोजेक्ट "मुंबई कोस्टल रोड" 69 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री शिंदे के निर्देशानुसार, 397 किलोमीटर मुंबई के सड़कों कांक्रेट करण होगा. इसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. मुंबई  BMC के 24 वार्ड में 135 शिव योग केंद्र चल रहा है, जिसका 6000 मुम्बईकर लाभ उठाते हैं.


मुंबईकरों को मिली ये सौगात



  • बीएमसी के स्कूलों में BOMBAY Stock exchange इंस्टीटूट लिमिटेड के सहयोग से मिशन आर्थिक साक्षरता के लिए पाठ पढ़ाये जाएंगे.

  • बीएमसी स्कूलों में अबतक 2514 डिजिटल क्लास बनाए गए थे. जिनमें इस साल 1300 डिजिटल क्लास और शामिल किए जाएंगे.

  • मुंबई के रानी बाग प्राणी संग्रहालय को साल 2022-23 में 23.27 लाख पर्यटक घूमने आए. जिसमे बीएमसी को 9.09 करोड़ रुपये बीएमसी की तिजोरी में आए.

  • तृतीयपंथों के कौशल्या विकास ( Skill development training ) विशेष आर्थिक मदद बीएमसी करेगी.

  • कोस्टल रोड के लिए 3545 करोड़

  • प्राइमरी एजुकेशन के लिए 3347.13 करोड़ रुपये

  • ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए 2792 करोड़

  • सड़कों के मरम्मत के लिए 2825.06 करोड़ रुपये

  • पुल ब्रिज के लिए 2100 करोड़

  • शिविरवाटर के लिए 2570.65 करोड़

  • डंपिंग ग्राउंड (कचरा ) 366.50 करोड़ रुपये

  • आश्रय योजना के लिए 1125 करोड़ रुपये

  • GMLR ( गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड ) के लिए 1060 करोड़ रुपये

  • रानीबाग प्राणी संग्रहालय के लिए 133.93 करोड़ रुपये

  • देवनार कत्लखाना आधुनिकीकरण के लिए13.69 करोड़ रुपये

  • स्वास्थ्य बजट कुल 6309.38 करोड़ करेगी. जो बीएमसी के कुल बजट का 12 फीसदी होगा.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Loan App Frauds 2022: साल 2022 में मुंबई शहर में लोन ऐप धोखाधड़ी हुई दोगुनी, पुलिस डेटा से हुआ खुलासा