BMC Budget 2023: बृहन्मुंबई नगर निगम (The BrihanMumbai Municipal Corporation) ने शनिवार 4 फरवरी को 52,619 करोड़ रुपये के नागरिक निकाय का बजट (Budget of Civic Body) पेश किया. पिछले साल के मुकाबले बजट में 14.52% की बढ़ोतरी हुई है. सत्र 2022-23 के लिए बजट अनुमान 45,949.21 करोड़ रुपए था. अपर आयुक्त पी वेलारासु (Additional Commissioner P Velarasu) ने आज बीएमसी मुख्यालय में बजट पेश किया.


इकबाल सिंह चहल ने कही ये बात


इकबाल सिंह चहल ने कहा, 'वित्तीय वर्ष 2022 - 23 (Financial Year 2022-23) में प्रॉपर्टी टैक्स से इनकम का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत 7000 करोड़ रुपये (Revenue from Property Tax) होने का अनुमान लगाया गया था, जिसे संशोधित कर 4800 करोड़ रुपये कर दिया गया है.' बीएमसी ने आगे कहा कि डीपी विभाग से 4,400 करोड़ रुपये का राजस्व होने की उम्मीद है, जबकि प्रॉपर्टी टैक्स से राजस्व 6,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. बीएमसी को निवेश पर 1707 करोड़ रुपये का ब्याज मिलने की उम्मीद है. वाटर चार्ज और सीवरेज से 1965 रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.


Vada Pav Price Hike: नवी मुंबई में वड़ा पाव का स्वाद लेने के लिए जेब करनी होगी ढीली, जानें- कीमत में कितना हुआ इजाफा?


बीएमसी ने इन क्षेत्रों के लिए किए 3,545 करोड़ रुपये आवंटित


बीएमसी ने दहिसर टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, मानखुर्द, काला नगर और हाजी अली जंक्शन में पांच एयर प्यूरीफायर लगाने का भी प्रस्ताव दिया है. बीएमसी ने तटीय सड़क परियोजना के लिए 3,545 करोड़ रुपये आवंटित किए.


बीएमसी बजट में कही गई ये बात


बजट में कहा गया है कि 2023-24 में बीएमसी के स्वामित्व वाले सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अधिक चार्जिंग स्टेशन होंगे. वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों दहिसर टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, मानखुर्द, कला नगर और हाजी अली जंक्शन में पांच एयर प्यूरीफायर लगेंगे.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Prostitution Racket: काशीमीरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लड़कियां छुड़ाई गईं, मास्टरमाइंड मौके से फरार