Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में जजों की संख्या बढ़ने वाली है. दरअसल जल्द ही उच्च न्यायालय को छह नए जज (Judge) मिल जाएंगे. केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर उनकी नियुक्तियों को मंजूरी भी दे दी है गौरतलब है कि इन छह जजो में संजय देशमुख, यंशिवराज खोबरागड़े, महेंद्र चांदवानी, अभय वाघमारे, रवींद्र जोशी और वृषाली जोशी को दो साल की अवधि के लिए हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.


हाईकोर्ट में जजों की संख्या कितनी हो जाएगी
इसी के साथ ये भी बता दें कि एक बार जब ये जज हाईकोर्ट न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अपना "वारंट" प्राप्त कर लेंगे, तो उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा शपथ दिलाई जाएगी.इसी के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट में जजों की मौजूदा संख्या 61 से 67 हो जाएगी. गौरतलब है कि हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत ताकत 94 है.


12 सितंबर को SC कॉलेजियम ने की थी सिफारिश
बता दें कि 12 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन छह न्यायिक अधिकारियों और दो वकीलों को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी. इससे पहले 9 जुलाई को नौ अधिवक्ताओं ने अतिरिक्त एचसी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। यह दूसरा मौका था जब एक ही दिन में नौ जजों ने शपथ ली। इससे पहले 5 जून 2017 को एक ही दिन नौ जजों ने शपथ ली थी. गौरतलब है किइस साल जनवरी से अब तक सात न्यायाधीश उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


Bandra-Worli Sea Link Accident: मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक दुर्घटना का आरोपी SUV चालक गिरफ्तार, हादसे में 5 टोल कर्मियों की हुई थी मौत


Mumbai News: 30 नवंबर है डेडलाइन, मुंबई में ऑटो-टैक्सी के मीटर नहीं हो पाए हैं अपग्रेड, यात्री कर रहे ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत