Mumbai News: शिंदे सरकार का दिवाली गिफ्ट, BMC सहित बेस्ट कर्मचारियों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा बोनस
शिंदे सरकार ने बीएमसी और बेस्ट के कर्मचारियों सहित नगर निकाय के शिक्षकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा कर दी है. इस बार सरकार के दिवाली गिफ्ट से कर्मचारी बेहद खुश हैं.
Mumbai News: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई यानी BEST के कर्मचारियों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियो को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दिवाली गिफ्ट की घोषणा कर दी गई है. दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को BEST के प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक निकाय से जुड़े शिक्षकों के लिए 22,500 रुपये के दिवाली बोनस की घोषणा कर दी. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को बोनस के तौर पर एक महीने का वेतन मिलेगा. सीएम द्वारा की गई इस घोषणा से सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से मुंबई नगर निगम के 93 हजार और बेस्ट के 29 हजार कर्मचारियों समेत शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों को फायदा मिलेगा.
कोविड-19 नियंत्रित करने में डॉक्टरो और स्टाफ का रहा योगदान
सीएम शिंदे ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कोविड -19 महामारी के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करने वाले नागरिक निकाय के कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, "न केवल डॉक्टरों, बल्कि पूरे मेडिकल स्टाफ ने मुंबई में कोविड -19 की स्थिति को नियंत्रण में रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है."
इंजीनियरों से लेकर सभी करें अच्छा काम
शिंदे ने दिवाली बोनस की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मुंबईवासियों के लिए हर किसी को पूरे मन से काम करना चाहिए. इंजीनियरों से लेकर सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कड़ी मेहनत करें और नागरिकों की इच्छा के अनुसार शहर में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों और बेहतर बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करें. ”
ये भी पढ़ें