Mumbai: मुंबई में चोरों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये चोर अब वर्दीवालों को ही अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी 50 हजार की सोने की चेन चोरी होने के आरोप में केस दर्ज कराया है.
बता दें कि पुलिस कांस्टेबल कांतिलाल घरजे (50) ने शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि खार पुलिस चौकी के चेंजिंग रूम में उनकी 50,000 रुपये की सोने की चेन चोरी हो गई. पीड़ित के मुताबिक वह अपनी चेन वर्दी में ही रखकर भूल गया था.
4 जुलाई को नाइट ड्यूटी के दौरान जेब में ही रह गई थी सोने की चेन
पुलिस कॉन्स्टेबल घरजे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायक के मुताबिक उसने 4 जुलाई को नाइट ड्यूटी के लिए साइन इन किया था और अगले दिन उसकी वर्दी से सोने की चेन चोरी हो गई. घरजे ने कहा है कि “मैंने अगली सुबह ड्यूटी से साइन ऑफ किया था और जब मैं अपने वर्ली स्थित घर पहुंचा तो मुझे याद आया कि मेरी सोने की चेन वर्दी वाली पैंट की जेब में ही रह गई थी. उस रात, जब मैं ड्यूटी पर लौटा, तो मैंने अपनी वर्दी वाली पेंट की जेबों की जांच की, लेकिन सोने की चेन गायब मिली. ”
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
कॉन्स्टेबल के मुताबिक इसके बाद "मैंने अपने सहयोगियों और वरिष्ठों को सूचित किया और पांच दिनों तक इंतजार किया कि किसी ने इसे गलती से ले लिया हो तो वह इसे वापस कर देगा. लेकिन फिर मैंने शिकायत दर्ज कराई." फिलहाल पुलिस ने कॉन्स्टेबल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें