Crime in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बेरोजगार शख्स ने अपनी पत्नी और तीन साल के मासूम के साथ ऐसा घिनौना काम किया कि लोगों की रुह कांप जाए. मालवानी पुलिस ने मंगलवार को अपनी 24 साल पत्नी और तीन साल के बेटे के चेहरे पर कथित तौर पर एक कैमिकल फेंकने के आरोप में एक 34 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बेरोजगार युवक को शक था कि उसकी पत्नी के एक निजी फर्म में काम करने वाले शख्स के साथ अवैध संबंध हैं.


पीड़ितों की चीख सुनकर दौड़ पड़े पड़ोसी 


शख्स मलाड में एक चॉल में रहता है. रात करीब दो बजे वह घर गया और बार बार दरवाजा खटखटाया. जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो शख्स ने उसपर कैमिकल से हमला कर दिया. इतना ही नहीं शख्स ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे पर भी कैमिकल से हमला कर दिया. पीड़ितों की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े. खख्स भागने लगा, लेकिन पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.


महिला के चेहरे और छाती पर जलन


पुलिस ने बताया की आरोपी की पीड़ित पत्नी और बेटे का शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर है. महिला के चेहरे और छाती पर जलन है, जबकि उसके बेटे के होठ भी जल गए हैं. पुलिस ने कहा कि शख्स की चार साल पहले शादी हुई थी, लेकिन अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Crime News: फर्जी नौकरी के ऑफर के जाल में फंसकर CA हुआ ठगी का शिकार, फोन भी गंवाया, अकाउंट से 4 लाख हुए साफ


Corona in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1648 नए केस दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक बढ़ा