Fake Govt Job Racket: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नौकरी की तलाश कर रही एक 34 साल की महिला को पांच लोगों ने मिलकर 13.48 लाख का चूना लगा दिया. इन ठगों ने महिला को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और राज्य सरकार की अन्य शाखाओं में नौकरी देने का वादा किया था. बड़ी बात यह है कि नौकरी का झांसा देने के लिए ये ठग दस्तावेज जमा कराने के बहाने महिला को मंत्रालय के गृह विभाग ले गए. इतना ही नहीं महाराष्ट्र विधानसभा में उसका इंटरव्यू लिया और सरकारी जेजे अस्पताल में उसका मेडिकल कराया.
पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
बांद्रा के डोंबिवली की रहने वाली पल्लवी फुलजादे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रीतम कानफड़े, विहार रामटेके, मोहित देसाई, इरफान सैय्यद और उसकी पत्नी जयदा सैय्यद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन सभी पर धोखाधड़ी, मूल्यवान दस्तावेजों की जालसाजी और आपराधिक साजिश के लिए मामला दर्ज किया गया है.
नौकरी के नाम पर पीड़िता से ठगे लाखों रुपए
शिकायतकर्ता के मुताबिक, पीड़िता की बहन राखी इंदुरकर ने उसे आरोपी प्रीतम कानफड़े से मिलवाया, जिनसे वह अगस्त 2021 और अप्रैल 2022 के बीच मिली थी. इन बैठकों के दौरान कानफड़े ने फुलजादे को बताया कि सरकार में उसकी अच्छी पकड़ है और नौकरी दिलवा सकता हूं. जब पीड़िता बांद्रा पुलिस कॉलोनी में अपनी बहन के घर पर थी, उसे प्रीतम का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि मंत्रालय में एक जगह खाली है, लेकिन उसे इसके लिए 9 लाख का भुगतान करना होगा.
बाद में आरोपियों ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया
पुलिस ने बताया कि कुछ ही दिन बाद जालसाजों ने महिला को अपने विश्वास में ले लिया. वह पीड़िता से जैसा कहते, वह मान लेती. बाद में सभी आरोपियों ने पीड़िता के फोन उठाने बंद कर दिए. इसके बाद महिला को शक हुआ. आरोपियों ने महिला को नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस करने का भी दावा किया था. और उसे दो फर्जी चैक दे दिए. पुलिस को शक है कि इस रैकेट में कुछ सरकारी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं.