Dahi Handi Festival 2022: मुंबई में दही हांडी पर गोविंदाओं को मिलेगा' सुरक्षा कवच' जानिए- MNS और BJP ने क्या की है घोषणा
बई में दही हांडी पर गोविंदाओं इस बार' सुरक्षा कवच' मिलेगा. दरअसल एमएनएस ने जहां 1000 गोविंदाओं को 1000 करोड़ का मुफ्त बीमा देने की घोषणा की है तो वहीं बीजेपी 10 लाख रुपये का बीमा देगी
![Dahi Handi Festival 2022: मुंबई में दही हांडी पर गोविंदाओं को मिलेगा' सुरक्षा कवच' जानिए- MNS और BJP ने क्या की है घोषणा Dahi Handi Festival 2022 MNS Provide 100 Crores Insurance for 1000 Govindas BJP 10 Lakhs Dahi Handi Festival 2022: मुंबई में दही हांडी पर गोविंदाओं को मिलेगा' सुरक्षा कवच' जानिए- MNS और BJP ने क्या की है घोषणा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/08/25142116/DADAR-DAHI-HANDI-crowd-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dahi Handi Festival 2022: पिछले दो साल में कोरोना (Covid19) महामारी की वजह से दहीहांडी पर पाबंदियां लगा दी गई. लेकिन अब जब हालात काफी हद तक नियंत्रण में हैं तो इस साल दही हांडी 2022 को लेकर प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया है. वहीं मुंबई में दही हांडी (Mumbai Dahi Handi News) को लेकर खासा उत्साह हमेशा से रहा है. हालांकि गोविंदा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. दरअसल दही हांडी के दौरान कभी-कभी दुर्घटना में गोविंदा घायल हो जाते हैं या मरे भी जाते हैं. ऐसे में उनके परिवार की हालत खराब हो जाती है. इसी पृष्ठभूमि में मनसे और बीजेपी ने इस साल गोविंदा को बीमा कवर देने की पहल की है.
MNS की 1000 गोविंदाओं को 1000 करोड़ का मुफ्त बीमा देने की योजना
गौरतलब है कि दही हांडी कुछ दिनों में आने वाली है जगह-जगह इसकी तैयारिया भी शुरू हो गई हैं. गोविंदा रात में जागकर दही हांडी तोड़ने की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. वहीं मनसे ने नवी मुंबई में दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले गोविंदाओं को 'सुरक्षित कवर' की पेशकश की है.इस योजना के तहत दही तोड़ने के लिए मानव मीनार बनाने वाले 1 हजार गोविंदाओं का 100 करोड़ का मुफ्त बीमा दिया जाएगा. मनसे नवी मुंबई शहर के अध्यक्ष गजानन काले ने अपील की है कि गोविंदा की टीमें 'सुरक्षा कवच' योजना का लाभ लेने के लिए मंडल के लेटरहेड पर अपनी उम्र के साथ गोविंदा के नाम दर्ज करें और उन्हें मनसे के केंद्रीय कार्यालय, सीवुड्स में जमा करा दें. गजानन काले ने यह भी बताया कि गोविंदा या इस योजना में भाग लेने वाली टीमों को कुछ खर्च नहीं करना होगा.
योजना के तहत कितने मिलेगी सहायता राशि
इस योजना के तहत गोविंदा के परिवार को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये, स्थायी अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण अस्पताल खर्च के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे. मनसे नवी मुंबई शहर के अध्यक्ष गजानन कालेन की ओर से अपील की गई है कि नवी मुंबई के गोविंदा इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.
गोविंदा को 10 लाख का बीमा देगी बीजेपी
वहीं बीजेपी ने गोविंदाओं को 10 लाख का बीमा कवर दिया है. कई गोविंदा हर साल दहीहांडी के दौरान अपने अंग खो देते हैं, हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए. भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा कि गोविंदा के लिए 10 लाख का बीमा देने की मुंबई भाजपा की योजना में ज्यादा से ज्यादा गोविंदाओं को भाग लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: शिंदे कैबिनेट ने पलटा MVA सरकार का फैसला, पुराने वार्ड ढांचे के अनुसार होगा BMC चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)