Complain Against Ranveer Singh: मुंबई पुलिस को सोमवार को एक आवेदन देकर अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीरों के जरिए ‘‘महिलाओं की भावनाएं आहत करने’’' के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुंबई के उपनगर स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी ने शिकायत आवेदन चेंबूर थाने में दिया है.


शिकायतकर्ता ने क्या कहा है?


पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा है कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनकी गरिमा का अपमान किया है. शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सोमवार को एनजीओ से जुड़े एक व्यक्ति का आवेदन मिला. अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. हम जांच कर रहे हैं.’’


NGO ने बी दर्ज कराई शिकायत


बता दें कि न्यूड फोटोशूट कराने के मामले में भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए एक गैर-सरकारी संस्था ने मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा गया है, 'Shyam Mangaram Foundation नाम के एक NGO ने अपनी शिकायत में लिखा, ''हम पिछले 6 साल से बच्चों को विधवाओं के अच्छे भविष्य के लिए काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते हमने रणवीर सिंह की कई न्यूड फोटोज़ वायरल होते हुए देखीं. वो तस्वीरें जिस हिसाब से क्लिक की गईं उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे.''


यह भी पढ़ें-


Swine Flu in Mumbai: मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से दहशत, इस साल अभी तक 62 मामले दर्ज


Ganesh Chaturthi 2022: NMMC ने लोगों से पीओपी की गणेश प्रतिमाएं खरीदने से किया मना, जानिए और क्या-क्या दिए निर्देश