Dhirendra Shastri Mumbai Program: इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  नेशनल मीडिया के सुर्खियों में रह रहे हैं. वह लगातार कहीं ना कहीं कार्यक्रम करते रहते हैं.अपनी चमत्कारी ताकत से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है इसी दौरान उनका कार्यक्रम मुम्बई में 18 और 19 मार्च 2023 को  होने हैं इस कार्यक्रम के चलते महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियों में अलग ही विरोध हो रहा है.


बता दें कि इस कार्यक्रम को अनुमति ना देने के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने एकनाथ शिंदे से अनुरोध किया है कि बागेश्वर धाम के अध्यक्ष धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मुंबई में कार्यक्रम करने की अनुमति न दें. शास्त्री का कार्यक्रम 18 और 19 मार्च को मुंबई में आयोजित किया गया जाना है. पत्र में पटोले ने लिखा हैं कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है. अंधविश्वास फैलाने वालों के लिए इस राज्य में कोई जगह नहीं है. 


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगाए आरोप


उपदेशक धीरेंद्र शास्त्री ने जगतगुरु संत तुकाराम महाराज का अपमान कर पूरे वारकरी संप्रदाय का अपमान किया है. लाखों श्रद्धालुओं की आस्था डगमगा चुकी है.संत तुकाराम का अपमान करने वाले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को प्रदेश में होने देना अंधविश्वास  को हवा देने के समान है. इसलिए धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.






महाराष्ट्र में है यह दूसरा कार्यक्रम
महाराष्ट्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह दूसरा कार्यक्रम है इससे पहले हुए नागपुर में एक कार्यक्रम में आए थे हालांकि इस कार्यक्रम के भी दौरान उन्होंने मीडिया में अपनी सुर्खियां बटोरी थी. मुंबई के इस दौरे की जानकारी बागेश्वर धाम के ट्विटर हैंडल से धीरेंद्र शास्त्री ने खुद एक वीडियो के माध्यम इस कार्यक्रम की जानकारी दी. वीडियो में वह लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि शभी लोग प्रोग्राम में अवश्य शामिल हो.


ये भी पढ़ें: Watch: धीरेंद्र शास्त्री ने महिला की झोली में क्यों डाली पैसों की गड्डी, वजह चौंकाने वाली है!