Dhirubhai Ambani: पोती ईशा का चेहरा देखे बिना धीरूभाई अंबानी नहीं करते थे कोई काम, पत्नी कोकिलाबेन ने बताया ये किस्सा
धीरूभाई अंबानी अपनी पोती का चेहरा देखे बिना अपने दिन की शुरुआत भी नहीं करते थे कोकिलाबेन ने खुलासा किया था कि वह तब तक चाय पीने से मना कर देते थे, जब तक कि वह ईशा का चेहरा नहीं देख लेते थे.
Dhirubhai Ambani Untold Story: धीरजलाल हीरालाल अंबानी जिन्हें आप धीरूभाई अंबानी के नाम से भी जानते हैं. इन्होंने ही मुंबई में रिलायंस कंपनी की स्थापना की थी और इनकी विरासत को अब उनके बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी ने आगे बढ़ाकर नई उंचाईयां दी हैं. धीरूभाई का जन्म 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के चोरवाड़ के छोटे से गांव में एक स्कूल शिक्षक के यहां हुआ था. वह इस कहावत में विश्वास करते थे कि 'यदि आप गरीब पैदा हुए हैं, तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीब मरते हैं, तो यह आपकी गलती है.'
धीरूभाई अंबानी करते हैं अपनी पोती से बेहद प्यार
धीरूभाई अंबानी की पोती ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था . दरअसल, साल 2018 में हुए ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले के एक उत्सव में कोकिला बेन ने यह जानकारी साझा की थी कि धीरूभाई अंबानी अपनी पोती का चेहरा देखे बिना अपने दिन की शुरुआत भी नहीं करते थे. उन्होंने खुलासा किया था कि वह तब तक चाय पीने से मना कर देते थे, जब तक कि वह ईशा का चेहरा नहीं देख लेते थे और सीधे उसके कमरे में चले जाते थे. ईशा के छह महीने की होने तक यही उनकी दिनचर्या थी.
धीरूभाई अंबानी का निधन
6 जुलाई 2002 को धीरूभाई अंबानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह अपनी पोती के साथ बहुत कम वक़्त बिता पाए थे, लेकिन उनकी यादों को आज भी उनकी फैमिली ने संजोकर रखा है. अंबानी फैमिली हर खास मौकों पर धीरूभाई को याद करना नहीं भूलती है. ईशा अंबानी परिवार की सबसे लाड़ली बेटी हैं और वह न केवल अपने दादा की विरासत को आगे ले जा रही हैं, बल्कि वह स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की तरह विनम्र स्वभाव की हैं.
यह भी पढ़ें