Congress Protest in Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के खिलाफ बुधवार को ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि युवा कांग्रेस की मुंबई इकाई के कुछ 10-15 कार्यकर्ताओं के समूह ने बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे (10:15) गुजरात जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रोका.
मोदी नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी बुधवार को लगातार तीसरे दिन ईडी के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंचीं, इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी और रेलवे संरक्षा पुलिस (आरपीएफ) के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को कुछ ही मिनट में ट्रेन की पटरियों से हटा दिया और ट्रेन अपने गंतव्य पर रवाना हो गयी. उन्होंने बताया कि जीआरपी ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
सोनिया गांधी ने दिया 65-70 सवालों का जवाब
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ मिनट तक चले प्रदर्शन से ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई क्योंकि जीआरपी ने प्रदर्शनकारियों को कुछ ही मिनट के भीतर पटरियों से हटा दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. सोनिया गांधी (75) से ईडी ने अभी तक आठ घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ की है जिसमें उन्होंने 65-70 सवालों का जवाब दिया है.