Mumbai Colleges UG Admission 2022 For CBSE & ICSE Students: मुंबई (Mumbai) के कॉलेजों (Mumbai College Admission 2022) में आजकल अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (Mumbai College UG Admission 2022) की प्रक्रिया जोरों पर है. पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट (Mumbai Collges First & Second Merit List) जारी हो चुकी है और मेरिट लिस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स ने एडमिशन की प्रक्रिया भी आगे बढ़ी दी है. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है वे शेड्यूल के मुताबिक कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं. ऐसे में सेंट्रल बोर्ड के छात्र अभी भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं.
क्या तय किया है मुंबई के कुछ कॉलेजों ने –
ऐसे छात्रों के बारे में सोचते हुए मुंबई के कुछ कॉलेजों ने फैसला किया है कि तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया को होल्ड पर रखेंगे. वे ऐसा कदम इसलिए उठा रहे हैं ताकी सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों को एडमिशन मिल सके. जब इन बोर्ड के छात्रों के नतीजे जारी होंगे तब ये छात्र बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
मुंबई यूनिवर्सिटी ने नहीं जारी किए निर्देश –
हालांकि इस संबंध में मुंबई यूनिवर्सिटी की तरफ से किसी प्रकार के दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन सिटी के कुछ कॉलेजों ने खुद ही डिग्री एडमिशंस को तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद होल्ड पर रखने का फैसला किया है.
ये कॉलेज करेंगे सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट का इंतजार -
इन कॉलेजों ने योजना बनाई है कि तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दूसरे फेज के एडमिशन शुरू किए जाएंगे. ऐसा तब होगा जब सीबीएसई और आईसीएसई के नतीजे घोषित हो जाएंगे. आर डी नेशनल कॉलेज, एचआर एंड केसी कॉलेज ऐसे ही कुछ कॉलेज हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI