Mumbai Fire News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में की एक रिहायशी इमारत में शनिवार रात आग लग गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बोरीवली पूर्व उपनगर में 16 मंजिला इमारत में आधी रात के बाद आग लग गई. सुबह करीब साढ़े चार बजे आग पर काबू पाया गया.


14वीं मंजिल पर लगी थी आग


अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. 'धीरज सवेरा' नाम की 16 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लगी थी. दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल ने दो अपार्टमेंट में फंसे 14 लोगों को बचाया.






16 जून को कबाड़ के गोदाम में लगी थी आग


बता दें कि दो दिन पहले आधी रात को पनवेल तालुका के तलोजा में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई थी. हालांकि इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. आग इतनी भयंकर थी कि उसपर काबू पाने में करीब छह घंटे लगे. कबाड़ के गोदाम में प्लास्टिक समेत बड़ी मात्रा में लकड़ी और अन्य सामान रखा हुआ था. फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “आग की तीव्रता बहुत अधिक थी, क्योंकि गोदाम में लकड़ी और प्लास्टिक के सामान रखे हुए थे. गोदाम में लगभग सभी स्क्रैप आग में जल गए.''


यह भी पढ़ें-


Corona in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 2054 नए केस दर्ज, दो मरीजों की मौत, जानिए शहर की ताजा स्थिति


Mumbai: वीकेंड को एक्साइटिंग बनाना चाहते हैं? पढ़ें वेन्यू से लेकर इवेंट्स तक की पूरी जानकारी