(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Transgender Salon: किन्नर समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की एक और पहल, मुंबई में खुला पहला ट्रांसजेंडर सैलून
Mumbai Transgender Salon: जैनब नाम की एक ट्रांसजेंडर ने मुंबई में एक ट्रांसजेंडर सैलून शुरू किया है. उनका कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे किन्नर समुदाय के लोगों को हौसला मिलेगा.
Mumbai Transgender Salon: ट्रांसजेंडर या 'किन्नर' समुदाय के लोगों को आज भी काफी भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उनको अपने अस्तित्व और समान अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करने के बाद भी वे अपने लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त नहीं कर पाए हैं.
हालांकि, उनमें से कुछ अपनी काबिलियत साबित करके उस कांच की छत को तोड़ रहे हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुंबई में एक ट्रांसजेंडर सैलून शुरू किया गया है. इस ट्रांसजेंडर सैलून को जैनब ने शुरू किया है.
किन्नर समाज को बेहतर बनाने की पहल
जैनब खुद किन्नर समाज से आती हैं. मुंबई में शुरू हुए ट्रांसजेंडर सैलून को 7 ट्रांसजेंडर चला रहे हैं. जैनब किन्नर समाज के लोगों के लिए यह सब कर रही हैं. उनका कहना है कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय के लोगों को सशक्त बनाने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस एक कदम से किन्नर समाज के लोगों को हौसला मिलेगा. उनका कहना है कि किन्नर समाज ने काफी कुछ झेला है. जैनब ने कहा कि इस सैलून में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग के साथ काम भी दिया जा रहा है.
ट्रेनिंग के साथ नौकरी भी
बता दें कि इस सैलून को जैनब ने खोला है. यह पहला ट्रांसजेंडर सैलून है, जिसे एक ट्रांसजेंडर ने खोला है. जैनब का कहना है कि इस सैलून में किन्नर समुदाय से आए लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इसके साथ- साथ रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है. मुंबई में ट्रांसजेंडर सैलून को ड्यूश बैंक और बॉम्बे के रोटरी क्लब के सहयोग से खोला गया है. जैनब ने कहा है कि एक ऐसे समाज में जहां ट्रांसजेंडर समुदाय को बहुत अलग और हाशिए माना जाता है, यह एक छोटा कदम किन्नर समुदाय के लिए एक बड़ी छलांग साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: 'पति रोमांटिक नहीं है', मुंबई में 32 साल की महिला ने लगाए आरोप, देवर के साथ बनाए संबंध