Mumbai Food Delivery Boy Murder Case: कश्मीरी पुलिस ने सोमवार (30 जनवरी) को मुंबई में मीरा रोड पर 20 साल के युवक की हत्या के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में जो सामने आया वह चौकाने वाला है. इस मामले में संबंधित डिलीवरी बॉय की बेगुनाह मौत हो गई थी. हत्यारों ने मामा की हत्या करने के बजाय भतीजे की हत्या कर दी. पता चला है कि हत्या पेट्रोल पंप पर बाइक ले जाने को लेकर हुए मामूली विवाद को लेकर हुई.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौ आरोपी गिरफ्तार
एबीपी माझा की खबर के मुताबिक, 30 जनवरी को मीरा रोड पर जांगिड़ सर्किल के पास 20 वर्षीय अंकुश राजेश कुमार राज की नौ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कश्मीरी क्राइम ब्रांच नंबर 1 ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब इन सभी से पूछताछ की तो जो वजह सामने आई वो हैरान करने वाली थी.
जानें- पूरा मामला
दरअसल, अंकुश राज एक ई-शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. बाइक को पेट्रोल पंप पर ले जाने को लेकर अंकुश के मामा हर्ष राज और आरोपी आयुष भानु प्रसाद सिंह के बीच मामूली कहासुनी हो गई. उस समय मृतक अंकुश ने इस विवाद को सुलझा लिया था. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ हर्ष की तलाश में आ गया. इस बार उसने अंकुश को देखा. वह किसी काम से एक जगह खड़ा था. उसी समय नौ लोग वहां आए और अंकुश पर हमला कर दिया. इन आरोपियों ने अंकुश को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हमले में गंभीर रूप से घायल अंकुश को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस अपराध का मुख्य आरोपी आयुष भानु प्रसाद सिंह (उम्र 19 वर्ष) है. जबकि अकीच खालिद अंसारी (उम्र 20 साल), शेख फरहान नजरे आलम (उम्र 18 साल), अरमान हबीब लदाफ (उम्र 18 साल), हैदर पंगबर पठान (उम्र 18 साल), अशपाक अख्तर मंसूर (उम्र 25 साल), मेहताब रहीमुद्दीन खान (उम्र 22) ) वर्ष), अमित सौरव सिंह (उम्र 22 वर्ष), सरवर हुसैन शफीकुल्ला खान, को भी गिरफ्तार किया गया है.