FYJC First List: मुंबई के FYJC में सभी स्ट्रीम में कट-ऑफ में 5% तक की गिरावट, आर्ट्स स्ट्रीम की कट-ऑफ में सबसे ज्यादा डाउनफॉल दर्ज
मुंबई के फर्स्ट ईयर के जूनियर कॉलेजों में इस बार आर्ट्स स्ट्रीम की कटऑफ में काफी गिरावट देखी गई है. वहीं साइंस स्ट्रीम की कटऑफ भी गिरी है लेकिन कॉमर्स स्ट्रीम की कटऑफ स्थिर है.
FYJC First List: मुंबई में इस साल फर्स्ट ईयर के जूनियर कॉलेजों (First Year Junior College) में आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream) में साइंस (Science) और कॉमर्स (Commerce) की तुलना में बड़ी गिरावट देखी गई है. हालांकि सभी स्ट्रीम्स में, कट-ऑफ लगातार तीसरे वर्ष गिरा है लेकिन इस बार 5% तक का डाउनफॉल आया है. गौरतलब है कि मुंबई महानगर क्षेत्र में लगभग 1.4 लाख या 59% रजिस्टर्ड छात्रों को बुधवार को घोषित पहली जनरल मेरिट लिस्ट में सीटें अलॉट की गई.
किन कॉलेजों में ऑर्ट्स का कट-ऑफ गिरा है
सबसे ज्यादा डिमांड वाले आर्ट्स कॉलेज सेंट जेवियर्स की कट-ऑफ 94.2% रही जो पिछले साल से 0.99% कम है. वाइस-प्रिंसिपल सावियो डिसूजा ने कहा, "पिछले साल, मार्क्स बढ़ाए गए थे. इस साल हमने 2019 से बेहतर प्रदर्शन किया है जब कट-ऑफ 94% थी."वहीं सेंट एंड्रयूज की कट-ऑफ 78.4% रही जिसमें पिछले दो वर्षों की तुलना में 5-6% की गिरावट दर्ज की गई है. केसी कॉलेज की कट-ऑफ 85.6% रही दो 2021 से 2.6% कम है. कॉलेज की प्रिंसिपल हेमलता बागला ने कहा कि,"विज्ञान स्ट्रीम के इच्छुक छात्र इस साल डबल हो गए हैं. छात्र कॉमर्स भी चुन रहे हैं." उन्होंने कहा कि पहले राउंड में कुल 14 हजार 831 छात्रों ने ऑर्ट्स को चुना है.
साइंस कट-ऑफ में भी गिरावट आई है
आर्ट्स के बाद कॉलेजों में साइंस कट-ऑफ में भी गिरावट देखी गई है. Vaze कॉलेज का 91.8% का कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में 1.8% कम है. लेकिन 2019 में यह 91.2% से बेहतर था. रुइया कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल इंदिरा मनगांवकर ने कहा, "ज्यादातर साइंट स्टूडेंट्स इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी) का ऑप्शन चुनते हैं और ट्रेडिशनल साइं सीटों से दूर रहते हैं." इसका साइंस कट-ऑफ 92.4% और आर्ट्स के लिए 91.4% रहा है. 48,000 से अधिक छात्रों ने साइंस स्ट्रीम को चुना है. वहीं . Vaze कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल प्रीता नीलेश का कहना है कि, "शायद महामारी के बाद एक सामान्य धारणा है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी-वैक्सीन, आईटी, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े करियर अधिक आकर्षक होंगे.
कॉमर्स स्ट्रीम का कट-ऑफ स्थिर
वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का कट-ऑफ काफी हद तक स्थिर रहा है. एनएम कॉलेज में 93.6% कट-ऑफ पिछले तीन साल से लगातार बना हुआ है. पहले राउंड में 75 हजार 357 छात्रों को आवंटित सीटों के साथ कॉमर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है. इस साल 16,000 से ज्यादा कॉमर्स सीटें भी जोड़ी गई हैं.
सेकेंड मेरिट लिस्ट में कट-ऑफ ऊपर जाने की संभावना
कॉलेजों के प्रिंसिपलों का कहना है कि सेकेंड मेरिट लिस्ट में कट-ऑफ ऊपर जाने की संभावना है. एक प्रिंसिपल ने कहा, "90% से ऊपर स्कोर करने वाले कई छात्रों को सेकेंड प्रेफरेंस कॉलेज मिला है. वे दूसरे राउंड का इंतजार करेंगे." राउंड 1 में कुल 21 हजार 690 छात्रों को सेकेंड प्रेफरेंस कॉलेज मिला है, जबकि पिछले साल यह 18 हजार 804 था.
ये भी पढ़ें
Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम आज कितने बदले? यहां चेक करें ताजा रेट