Ganesh Chaturthi 2022: गणेश उत्सव आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. वहीं बीएमसी (BMC) को इस साल गणेश मंडलों (Ganesh Mandals) से पंडाल लगाने के लिए अब तक 2 हजार 619 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से नागरिक निकाय ने पहले ही 67 प्रतिशत या 1,770 पंडालों को मंजूरी दे दी है. हालांकि, नागरिक निकाय के आंकड़ों के अनुसार 2022 में प्राप्त आवेदनों की संख्या  2019 की तुलना में कम है.


इस साल गणेश मंडलों के आवेदनों में 13 फीसदी का हुआ इजाफा
बता दें कि 2020 की तुलना में इस साल गणेश मंडलों के आवेदनों में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.वहीं पिछले साल, बीएमसी को 2,507 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2 हजार 40 को मंजूरी मिली थी. वहीं 2020 में, 2 हजार 315 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1 हजार 912 स्वीकृत किए गए. 2019 में, लॉकडाउन से पहले, बीएमसी को 3 हजार 64 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2 हजार 615 को अनुमति दी गई थी.


इस साल भव्य तरीके से मनाया जाएगा गणेशोत्सव
बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति (बीएसजीएसएस) के अध्यक्ष नरेश दहीबावकर ने कहा, “गणेश उत्सव इस साल बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा, क्योंकि यह महामारी के बाद का पहला साल है जब कोई कोविड प्रतिबंध नहीं हैं वहीं 2020 और 2021 में, बहुत सारे प्रतिबंध थे.”


2019 की तुलना में इस साल आवेदनों की संख्या कम
हालांकि आवेदनों की संख्या अभी भी 2019 की तुलना में कम है क्योंकि कई मंडलों ने धन और दान की कमी के कारण अपने समारोहों के पैमाने को कम कर दिया है. वहीं दहीबावकर ने कहा कि,  “छोटे मंडलों ने स्थानीय समुदाय के सदस्यों के योगदान में कमी देखी है. इसलिए उन्होंने उत्सव को 10 दिन से घटाकर 1.5 दिन कर दिया है. ऐसे मामलों में, वे 1.5 दिनों के लिए पंडाल नहीं लगाने का फैसला करते हैं और इसे स्थानीय रूप से हाउसिंग सोसाइटी के परिसर में मनाते हैं. ”


ये भी पढ़ें


Mumbai Metro Line: मुंबई में मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का काम 98 फीसदी हुआ पूरा, अक्टूबर तक ट्रायल रन भी शुरू होने की उम्मीद


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में फिर आया उछाल, बीते 24 घंटों 832 नए केस दर्ज, 2 की हुई मौत, एक्टिव केस 6सौ के पार