Ganesh Chaturthi 2022: आगामी गणपति उत्सव के लिए, राज्य सरकार ने सार्वजनिक (समुदाय) मूर्तियों की ऊंचाई जैसे कई प्रतिबंध हटा दिए गए हैं वहीं अब एनएमएमसी (NMMC) ने भक्तों के लिए एहतियाती दिशा-निर्देश जारी किए हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो मूर्तियों को अपने घरों में लाएंगे.
NMMC ने गणेश प्रतिमाओं को लेकर जारी किए ये निर्देश
नागरिक निकाय ने नागरिकों को POP यानी प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग करने से बचने और इसके बजाय पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के गणपति का चयन करने की सलाह दी है. एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि,"घर के गणपति की मूर्तियों की ऊंचाई दो फीट से कम होनी चाहिए, और अगर वे पीओपी से बनी हैं, तो उन्हें अलग से विशेष टैंकों में विसर्जित करना होगा, ताकि प्राकृतिक जल निकायों को प्रभावित न करें."
लोगों से पंडाल में भीड़-भाड़ के दौरान मास्क पहनने की अपील
वहीं NMMC आयुक्त ने लोगों से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है. एनएमएमसी कमिश्नर ने कहा कि अगर लोग भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक मंडल के अंदर हैं,मास्क जरूर लगाएं. बता दें कि दो साल की महामारी के बाद, इस साल गणपति महोत्सव त्योहार 31 अगस्त को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
NMMC ने विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू की
गौरतलब है कि पिछले साल, एनएमएमसी ने विसर्जन स्थलों पर भीड़ या लंबी वेटिंग लाइनों को रोकने के लिए मूर्तियों के विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू की थी. इस साल भी पंडालों और भक्तों के लाभ के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पिछले साल, एनएमएमसी ने भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आठ वार्डों में कुल 151 कृत्रिम विसर्जन तालाब तैयार किए थे. इस साल भी इसी तरह के कदम उठाए जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए नागरिक अपने स्थानीय वार्ड कार्यालयों या एनएमएमसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई के जुहू बीच पर नजर आई जेलीफिश और टारबॉल, लोगों को सतर्क रहने की सलाह