Gateway of India Viral Photo: सोशल मीडिया पर इन दिनों Artificial Intelligence (AI) की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं. हर कोई इन तस्वीरों को देखकर खुद को पहाड़ी इलाकों में मौजूद होते देख रहा है. हालांकि हकीकत में अब तक ऐसा संभव नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर मुंबई (Mumbai) की एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें गेट वे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर बर्फबारी हो रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है.

तस्वीर में देखे जा सकता है कि कैसे गेट वे ऑफ इंडिया पर बर्फबारी का नजारा दिख रहा है. बर्फ की सफेद चादर को देखकर लोगों का दिल पिघल रहा है.  गेट वे ऑफ इंडिया पर ऐसा नजारा शायद ही कभी देखने को मिले लेकिन ऐसी तस्वीर को देखकर मुंबईकर खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस फोटो को मुंबई से जुड़े एक इंस्टाग्राम पेज (mumbai.sheher) ने शेयर किया है, जिसपर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.







यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वायरल तस्वीर पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया है. सवाल पूछा गया कि यदि गेट वे ऑफ इंडिया पर बर्फबारी होती तो क्या होता, इसपर एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई में ट्रैफिक बढ़ जाती.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'शिमला जाने की जरुरत नहीं पड़ती.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि काश मुंबई में ऐसा हो पाता. बता दें कि इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.