Cyber Crime Mumbai: इंटरनेट और टैक्नोलॉजी की इस दुनिया में ऑनलाइन ठगी आम बात हो गई है. हर दिन हमारे सामने ऐसे मामले हैं, जिनमें लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं. एक ऐसा ही मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामना आया है. यहां एक छात्र ने ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके 6 हजार का लोन लिया. इसके बाद ठगो ने उससे पहले 10 हजार रुपए और पिर 22 हजार देने की मांग की और जब लड़की ने मना किया तो ठगों ने उसका मॉर्फिंग अश्लील वीडियो बना दिया.


कैसे ठगों का शिकार हुई छात्रा?


मामला मुंबई के साकीनाका इलाके का है, यहां रहने वाले छात्रा ने ‘रिचकैश हैपी वॉलेट’ एप से 6 हजार रुपए का कर्ज लिया था. छात्रा ने परिजनों को बताया कि मैं इंस्टाग्राम स्क्रोल कर रही थी. तभी मुझे एक लिंक दिखाई दिया और जब मैंने उस लिंक पर क्लिक किया तो एक एप ने मुझे बिना गारंटी के कर्ज देने की जानकारी दी. इसके बाद मैंने एप पर मोबाइल नंबर से लेकर अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी भर दी और मेरे अकाउंट में 6 हजार रुपए आ गए. 


पुलिस ने दर्ज की FIR


छात्रा ने बताया कि लेकिन कुछ दिन बाद मुझे फोन करके लोन के पैसों के रूप में 10 हजार रुपए मांगे गए. मैंने 10 हजार रुपए दे दिए. लेकिन बाद में ठग मुझसे 22 हजार रुपए मांगने लगे और जब मैंने इनकार कर दिया तो उन्होंने मेरा मॉर्फिंग अश्लील वीडियो बनाकर मेरे रिश्तेदारों को भेज दिया. फिलहाल परिजनों ने बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.


यह भी पढ़ें-


Crime in Mumbai: आलोचना के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर का आदेश, छेड़छाड़ और इस तरह के बाकी मामलों में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हो FIR


AC Double Decker in Mumbai: अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती हैं AC डबल डेकर बसें, जानिए क्या होगी खासियत