Gowardhan Milk Price Hike: अमूल के बाद अब गोवर्धन मिल्क (Gowardhan Milk) ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो 2 फरवरी से लागू हो गई है. गोवर्धन गोल्ड दूध अब 54 रुपये प्रति लीटर से 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में भारी बारिश और हरे चारे की कमी के कारण चारे की कीमत भी बढ़ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि दूध की कीमतें बहुत कम होने के कारण किसानों की रुचि व्यापार में कम हो गई है.
पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन ने दी ये जानकारी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन (Parag Milk Foods Chairman) देवेंद्र शाह के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि संचालन और दूध उत्पादन की लागत बढ़ गई है. उत्पादन में वृद्धि पैकेजिंग, ऊर्जा, पशु चारा और रसद की लागत में वृद्धि के कारण हुई है. पिछले कुछ महीनों में भारी बारिश और हरे चारे की कमी के कारण चारे की कीमत भी बढ़ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि दूध की कीमतें बहुत कम होने के कारण किसानों की रुचि व्यापार में कम हो गई है. बता दें कि मुंबई में गोवर्धन प्रतिदिन 2.5 लाख लीटर से अधिक गाय का दूध बेचता है.
अमूल दूध के दाम में 3 रुपये की बढ़ोतरी
इससे पहले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने पहले भी घोषणा की थी कि अमूल दूध की कीमत (Amul Pouch Milk Prices Hiked) में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. नई कीमतों के लागू होने के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा 54 रुपये प्रति लीटर, गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर जबकि अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें-