Republic Day 2023 Mumbai: देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस दौरान मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य परेड का भी आयोजन किया गया. बता दें कि मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी परेड देखने को मिला है. साल 2014 में मुंबई के मरीन ड्राइव पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया था.


देश में गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह है. और आज के दिन भव्य परेड देखने को मिलता है. भारतीय सेना परेड कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है. ऐसे में मुंबई के कई हिस्सों में परेड का आयोजन किया गया. शिवाजी पार्क में परेड का मुख्य आयोजन किया गया. इसके साथ ही मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी परेड का आयोजन किया गया. आज के दिन मरीन ड्राइव पर भी भव्य परेड का आयोजन हुई. बता दें कि 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई की मरीन ड्राइव पर परेड का आयोजन किया गया था.


मुंबई की मरीन ड्राइव पर परेड
मुंबई की मरीन ड्राइव के परेड में भारतीय नौसेना का मार्चिंग दस्ता शामिल हुआ. इसके साथ ही अरब सागर में कोस्ट गार्ड भी परेड में शामिल हुए. मुंबई की मरीन ड्राइव पर हुई परेड को भव्य बनाने के लिए मुंबई पुलिस और कोस्ट गार्ड ने मिलकर काम किया. वैसे बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस परेड का भव्य आयोजन होता है और इस बार भी शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य आयोजन हुआ. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई को रंगों से सजा दिया गया है. खास कर के शिवाजी पार्क को सजाया गया है. क्योंकि गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन शिवाजी पार्क में किया गया है. इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद थे. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले वाली शाम को मुंबई को तिरंगे के रंग से सजा दिया गया था. लाइट से जगमगाता मुंबई शहर काफी खूबसूरत लग रहा था. गणतंत्र दिवस के मौके पर खास तैयारियां की गई है. बता दें कि पूरे शहर को तिरंगे के रंग से सजाया गया है. वहीं, सरकारी भवन भी तिरंगे के रंग से सराबोर हैं.


बीएमसी को तिरंगे के रंग से सजाया गया
 इसके साथ ही मुंबई का गेट वे ऑफ इंडिया को बहुत ही खूबसूरत तरह से सजाया गया है.  गर्मी हो या सर्दी हो या वसंत या मानसून, गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) मुंबईकरों के लिए पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट में से एक है. यह मुंबई का टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन में भी गिना जाता है और पूरे साल यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. गणतंत्र दिवस के मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया  पर काफी भीड़ देखी गई. यहां लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए आएं. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को तिरंगे के रंग से सजा दिया गया. मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम  ने गणतंत्र दिवस के लिए खास तैयारियां किया था. नगर निगम ने इस मौके पर अपनी बिल्डिंग को तिरंगे के रंग से सजाया है. इसके साथ ही पूरे शहर को गणतंत्र दिवस के मौके पर सजाया गया है.


ये भी पढ़ें: Mumbai: नशे में धुत लड़की ने बेंगलुरु से मंगवाई 2500 रुपये की बिरयानी, ऑर्डर मिलने पर बोली...