Happy Rose Day 2023: अपने चाहने वाले से करें प्यार का इजहार, मुंबई की इन जगहों से खरीद सकते हैं गुलाब का फूल
कल 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week 2023) का पहला दिन है, जिसे 'रोज डे' के नाम से जाना जाता है. मुंबई में कई ऐसी जगह है जहां से आप अपने करीबी को सरप्राइज देने के लिए गुलाब खरीद सकते हैं.
Mumbai Rose Day 2023: मुंबई (Mumbai) सहित दुनियाभर में कल यानी 7 फरवरी से 'वेलेंटाइन डे' (Valentine's Day 2023) की शुरुआत होने जा रही है. इस एक वीक के लिए कपल पूरे साल इंतजार करते हैं. यह हफ्ता एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए मनाया जाता है.
कल 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week 2023) का पहला दिन है, जिसे 'रोज डे' के नाम से जाना जाता है. मुंबई में कई ऐसी जगह है जहां से आप अपने करीबी को सरप्राइज देने के लिए गुलाब खरीद सकते हैं. आज हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों के बारे में बता रहे हैं.
अगर आप गुलाब खरीदना चाहते हैं तो आपके घर के आसपास कई ऐसी जगह हैं जो फूल बेचते हैं. सस्ती कीमतों में गुलाब खरीदने के लिए आप ऐसी दुकानों को चुन सकते हैं.
फर्न्स एन पेटल्स
साल 1994 से फर्न्स एन पेटल्स 300 दुकानों के साथ भारत में फूलों का सबसे बड़ी शॉप है. यह न केवल गुलाब बल्कि केक, उपहार, चॉकलेट के लिए आपका वन स्टॉप डेस्टिनेशन है. दुकानदार ऑनलाइन डिलीवरी भी प्रदान करता है.
स्विगी इंस्टामार्ट
स्विगी इंस्टामार्ट से अपने किसी खास के लिए गुलाबों की फ्री डिलीवरी कर सकते हैं. इस ऐप से आप ऑनलाइन रूप से अपने करीबी को गुलाब भेज सकते हैं.
आईजीपी
इस रोज डे पर अपने किसी खास के लिए फूल ऑर्डर करने के लिए IGP वेबसाइट का उपयोग करें. D2C प्लेटफॉर्म ने वैलेंटाइन्स डे के लिए एक्सक्लूसिव गिफ्ट हैम्पर्स और उपहार देने के कई विकल्प लॉन्च किए हैं, जिसमें फूल से लेकर केक तक और उस खास व्यक्ति के लिए कस्टमाइज्ड उपहार शामिल हैं.
मुंबई फूलवाला
मुंबई में फूलवाले का दुकान काफी फेमस है. आप अपने चाहने वाले के लिए गुलाब यहां से ले सकते हैं. लाल गुलाब के गुलदस्ते से लेकर हर अवसर के लिए केक तक, यह सेम -डे और मिडनाइट डिलीवरी भी प्रदान करता है.
एरेना फ्लावर्स
जुहू में स्थित एरेना फ्लावर्स पूरे मुंबई में फुलों की डिलीवरी भी करता है. यह शॉप 24 घंटे खुली रहती है.
ये भी पढ़ें-
BMC Budget 2023: बीएमसी के 52 हजार करोड़ के बजट में किस विभाग को मिली कितना पैसा? डिटेल में समझिए