Heroin Seized In Mumbai: मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 1725 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Heroin Seized In Mumbaiछ मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से लीकोरिस कोटिड 22 टन से ज्यादा की हेरोइन जब्त की गई है. ये बड़ी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है.
Heroin Seized In Mumbai: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वित्तीय राजधानी मुंबई से हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई हेरोइन की कीमत 1,725 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से लीकोरिस कोटिड 22 टन से ज्यादा की हेरोइन जब्त की गई है." नशे की इतनी बड़ी खेप की बरामदी से पुलिस भी हैरान है.
लीकोरिस एक जड़ी बूटी है जो यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों मे पाई जाती है मुलेठी की जड़ में ग्लाइसीराइज़िन होता है जो बड़ी मात्रा में खाने पर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है.
जब्त हेरोइन की कीमत 1,725 करोड़ रुपये है
वहीं स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, "जब्त की गई हेरोइन का कुल मूल्य लगभग 1,725 करोड़ रुपये है. कंटेनर को दिल्ली ले जाया गया था. यह जब्ती साफ दिखाती है नार्को टेरर हमारे देश को कैसे प्रभावित कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स हमारे देश में ड्रग्स को धकेलने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं."
इससे पहले सितंबर 2021 में पकड़ी गई थी ड्रग्स की बड़ी खेप
बता दें कि सितंबर, 2021 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम वजन और 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की खेप बरामद की गई थी. इसके ठीक एक साल बाद बड़े पैमाने पर मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से नशीली दवाओं की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें