Holi Celebration Tips 2023: होली का रंग न पड़ने दें फीका, घर से बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें
Holi Safety Celebration Tips 2023: होली सभी चीजें भूलकर मस्ती और रंग खेलने का त्यौहार है. इस पर्व का रंग फीका न पड़ने दें. अगर होली पर घर से बाहर जा रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें.
Holi 2023: होली एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन दुश्मन भी अपने बीच के मनमुटाव को भुलाकर एक दूसरे को गले मिलकर रंग लगाते है. इसको जीवन में उत्साह और उमंग के संचार के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है. ऐसे खुशी के पर्व में किसी असामाजिक तत्त्व की वजह से आपका दिन फीका न पढ़ जाए इसलिए खासतौर पर इन बातों का ख्याल रखना चाहिए. मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, पटना समेत कई शहरों में इसबार होली पर पानी की बर्बादी न करने का फैसला लिया गया है. वहीं, लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की गई है.
जिस जगह जा रहें हैं पहले उसकी जांच कर लें
अपने कजिन या दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए घर से बाहर पार्टी करने जा रहे हैं तो पहले उस जगह को जांच लें. अगर वो स्थान ज्यादा सुनसान है और आप एख महिला हैं तो ऐसी जगह जाने से बचें.
अपने घरवालों को अपने प्लान से जानकारी दें
अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी के घर या कहीं और होली मानने जा रहे है तो उस जगह की लोकेशन की जानकारी अपने घरवालों या अभिभावकों के साथ जरूर शेयर करते रहें. अपने घरवालों को अपने किसी दोस्त का फ़ोन नंबर शेयर भी कर दीजिए.
गाड़ी का नंबर और लाइव लोकेशन अभिभावकों को भेजना न भूलें
आजकल तक़रीबन सभी राइड शेयरिंग कंपनी लाइव लोकेशन की सुविधा देती है. इससे आप अपने मन चाहे लोगों के साथ आपकी बुक की हुई गाड़ी की लाइव लोकेशन शेयर कर देता है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ कही जाने के लिए गाड़ी बुक कर रहें है तो अपनी लाइव लोकेशन अपने अभिभावकों के साथ गाड़ी में बैठने के बाद शेयर करें.
जबरदस्ती रंग लगाने वालों के खिलाफ उठाएं आवाज
रंगों के इस त्योहार पर 'रॉन्ग टच' की शिकायतें सबसे ज्यादा आती हैं. अगर होली खेलने के दौरान आपको किसी का भी छूना अजीब या असहज लगे तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाइये. उसे तुरंत टोकें और दूर हो जाएं. अगर कोई आपको जबरन रंग लगाने की कोशिश करें, तो उसे भी दृण्डता के साथ ना कहने में देर न लगाएं. ऐसे लोगों को बिना टोके जाने देने से इनके इरादे और मजबूत होते है.
किसी अनजान के दिए हुए कोई पेय पदार्थ या खाने की चीज न लें
भारत में त्यौहार कोई भी हो लेकिन स्वादिष्ट खाने-पीने की चीज़ें सब में ही उपलब्ध होती है. ऐसे में ध्यान रखने वाली बात होती है कि आप किसी अनजान के दिए कोई पेय पदार्थ, मिठाई या कोई अन्य चीज खाने से बचें. इसके अलावा आप खुद भी किसी नशीली पदार्थ खाने से बचे ताकि आप अपने आस पास होने वाली घटनाओं पर ध्यान रख सके.
पानी की बौछारों से बचें
अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो मनचलों से सावधान रहें, इस दौरान आप पर पानी की बौछारें भी छोड़ी जा सकती है.
कोरोना से भी रहें सतर्क
घर से निकलने से पहले कोरोना से बचाव के तरीके भी अपना लें. पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें -