Holi 2023 Guidelines: होली को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
Mumbai Holi 2023: होली को लेकर मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो पुलिस उसपर कड़ी कार्रवाई कर सकती है.

Holi 2023: मुंबई में होली को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग इस त्यौहार का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, हुड़दंगबाजों से निपटने के लिए मुंबई पुलिस ने भी कमर कल ली है. मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो पुलिस उसपर कड़ी कार्रवाई कर सकती है. मुंबई होली को लेकर लोगों ने बाजारों में ख़रीदारी भी शुरू कर दी है. वहीं, जगह जगह लोग होली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. होली पर शहर का माहौल न बिगड़े, इस लेकर पुलिस सतर्क हो गई है.
मुंबई की ठाणे पुलिस ने होली के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठाणे, कल्याण, भिवंडी और उल्हासनगर जैसे इलाकों में 4,033 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ठाणे जिले में लगभग 2,682 होलिका दहन होने जा रहे हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. जो कोई भी आदेश का उल्लंघन करता मिलेगा या उसे उकसाते मिलेगा तो उसपर भारी कार्रवाई हो सकती है.
क्या है आदेश?
- सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील शब्द, गीत या कोई नारा न लगाएं.
- रात 10 बजे से पहले होली दहन आवश्यक
- होली के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगेगा.
- कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने के कारण लाउडस्पीकर की आवाज बढ़ाने पर कार्रवाई की जाएगी.
- होली मनाते समय शराब पीने या अभद्र व्यवहार करने पर कार्रवाई की जाएगी.
- होली खेलते समय महिलाओं और लड़कियों का ध्यान रखना आवश्यक है.
- कोई भी ऐसा कार्य या घोषणा न करें जिससे किसी की जाति, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.
- किसी पर पानी के गुब्बारे या जबरदस्ती रंग लगाने पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

