Brihanmumbai Municipal Corporation Water Bill Payment: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का ग्रेटर मुंबई नगर निगम (MCGM) निवासियों को प्रतिदिन लगभग 2850 मिलियन लीटर पानी वितरित करता है. ये पानी विभिन्न बांधों और जलाशयों जैसे तुलसी, विहार, मोदक सागर, ऊपरी वैतरणा और मध्य वैतरणा से प्राप्त किया जाता है. इसके पानी वितरित करने के नेटवर्क को भारत के सबसे बड़े जल आपूर्ति नेटवर्क में गिना जाता है. बिना दिक्कत के लगातार पानी की सप्लाई के लिए उपभोक्ता का एमसीजीएम जल बिल का समय पर भुगतान करना अनिवार्य है. उपभोक्ता को बिल भरने में सहूलियत देने के लिए एमसीजीएम ने जल बिल भुगतान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. आइये जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है.
ऑनलाइन बिल भुगतान के आसान स्टेप
एमसीजीएम के पोर्टल से जल बिल का ऑनलाइन भुगतान करना अब घर बैठे हो सकता है. केवल 5 आसान कदमों में बिल भुगतान पूरा हो सकता है. ऑनलाइन भुगतान के लिए उपभोक्ता के पास सीसीएन नंबर होना चाहिए. एमसीजीएम का दस अंकों वाला उपभोक्ता नंबर सीसीएन नंबर है. ये प्रत्येक उपयोगकर्ता को आवंटित किया जाता है जिसने मुंबई में पानी की आपूर्ति के लिए नामांकन किया है.
- एमसीजीएम वेबसाइट से नागरिक लॉगिन पेज पर जाए. या इस लिंक पर क्लिक करें
- ड्रॉप-डाउन मेनू से "जल बिल भुगतान" विकल्प चुनें.
- अपना कंज्यूमर नंबर (सीसीएन) दर्ज करें और प्रोसीड पर क्लिक करें.
- भुगतान राशि दर्ज करें, भुगतान मोड को "ऑनलाइन" के रूप में चुनें और सबमिट कर दें.
- अपना पसंदीदा पेमेंट गेटवे -डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई चुनें और "पे" पर क्लिक करें.
- अपना पसंदीदा पेमेंट गेटवे -डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई चुनें और "पे" पर क्लिक करें.
नेटबैंकिंग से करे एमसीजीएम जल बिल भुगतान
- आप अपने नेट बैंकिंग खाते में बीएमसी BMC वॉटर बिल VAN (वर्चुअल अकाउंट नंबर) जोड़कर एमसीजीएम जल बिल भुगतान कर सकते हैं.
- अपने सबसे नये बिल मे से खाता संख्या और आईएफएससी कोड जैसे भुगतान विवरण को निकाल ले.
- इसके बाद आप लाभार्थी विवरण जोड़कर NEFT या SBI VAN ट्रांसफर कर सकते हैं.
- यदि आप लाभार्थी को केवल एक बार जोड़ते हैं, तो आप भविष्य में नियमित रूप से भुगतान कर सकते हैं.
एमसीजीएम जल के अलावा इन बातो का रखता है ध्यान
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर मुंबई नगर निगम (MCGM) को पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नाम से जाना जाता था. वे जल आपूर्ति प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन, आग और आपदा बचाव अभियान, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और बहुत कुछ जैसे क्षेत्रों के लिए काम करते हैं.
ये भी पढ़ें -