NIRF Ranking 2022: नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings) 2022 की लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ओवरऑल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और फॉर्मेसी कॉलेज सहित कुल 11 कैटेगिरी में देश के टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की गई. इस साल NIRF रैंकिंग में आईआईटी-बॉम्बे (IIT Bombay) ने  देश में अपना तीसरा स्थान बनाए रखा है वहीं मुंबई विश्वविद्यालय (MU) ने टॉप 50 विश्वविद्यालयों में जगह बनाई है. "ओवरऑल" कैटेगिरी में भी, एमयू ने 81 वां स्थान हासिल किया है.  


वहीं शहर का सेंट जेवियर्स कॉलेज 87वें स्थान पर है, जो पिछले साल 101-150 बैंड में गिरने के बाद इस साल देश के टॉप 100 कॉलेजों में वापस आ गया है.


IIT बॉम्बे ने ओवरऑल, इंजीनियरिंग कैटेगिरी में 80 से ज्यादा किया स्कोर


बता दें कि IIT बॉम्बे ने ओवरऑल, इंजीनियरिंग और रिसर्च कैटेगिरी में 80 से ज्यादा स्कोर किया है. वहीं आईआईटी-बॉम्बे के प्रदर्शन पर, निदेशक सुभासिस चौधरी ने कहा, "आईआईटी-बॉम्बे हमेशा हमारे सभी छात्रों के लिए बेस्ट ऑल-राउंड कैरियर ट्रेनिंग प्रदान करने और रिसर्च व एंटरप्रेन्योरल एक्टिविटिज पर फोकस करने का प्रयास करता है जिसका हमारी सोसाइटी पर काफी प्रभाव पड़ता है." गौरतलब है कि एनआईआरएफ टीचिंग, रिसॉर्स, रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस और ग्रेजुएश परिणामों पर इंस्टीट्यूट्स का मूल्यांकन करता है.


मुंबई यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में हुआ सुधार


गौरतलब है कि मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस साल अपनी रैंकिंग में सुधार किया है,हालांकि रिसर्च में इसका प्रदर्शन पिछड़ गया है. एमयू के वाइस चांसलर सुहास पेडनेकर ने कहा कि, "विश्वविद्यालय ने पिछले पांच वर्षों में एनआईआरएफ में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. इसने टीचिंग, लर्निंग और संसाधनों, स्नातक परिणाम जैसे मानकों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए अब यह रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस और Peer Perception को और बेहतर बनाने पर केंद्रित है."


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम या बढ़ गए रेट? यहां चेक करें तेल का ताजा भाव


Drugs News: मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन दिनों के भीतर 148 किलो ड्रग्स बरामद