Mumbai 26/11 Attack: मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों में बचने वाली सबसे कम उम्र की युवती एवं हमलों की प्रत्यक्षदर्शी देविका रोटावन ने आवास आवंटन के अनुरोध को लेकर हाई कोर्ट का रूख किया है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा मकान की अर्जी खारिज किए जाने के बाद रोटावन ने हाई कोर्ट का रुख किया है. यह दूसरी बार है जब रोटावन हाई कोर्ट पहुंची हैं. इससे पहले 2020 में उन्होंने इसी प्रकार की एक अन्य याचिका दाखिल की थी. अक्टूबर 2020 में हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को देविका की याचिका पर गौर करने और उचित आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे. उनकी उम्र इस वक्त 23 साल है.


मुआवजे के तौर पर दिए गए थे 13.26 लाख- महाराष्ट्र सरकार


महिला की ओर से पिछले माह दाखिल की गई नई याचिका में कहा गया कि सरकार ने उसकी अर्जी खारिज कर दी है, जिसके कारण वह हाई कोर्ट में दूसरी बार याचिका दाखिल कर रही है. बृहस्पतिवार को याचिका जब सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति एस वी गंगापुरवाला एवं न्यायमूर्ति एम एस कर्णिक की खंडपीठ के समक्ष आई तो महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सरकारी वकील ज्योति चव्हाण ने कहा कि अक्टूबर 2020 के आदेश की अनुपालना में रोटावन को 13.26 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए थे.


सुनवाई 12 अक्टूबर तक के लिए स्थगित


केन्द्र सरकार की ओर से पेश वकील आर बुबना ने कहा कि रोटावन को सरकार की नीति के अनुसार हमलों के बाद दस लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए थे. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता अधिकार के तौर पर और मांग नहीं कर सकती. बृहस्पतिवार को चूंकि रोटावन के लिए कोई वकील उपलब्ध नहीं था इसलिए पीठ ने मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Auto-Taxi Fare: मुंबई में CNG महंगी होने के बाद अब ऑटो-टैक्सी यूनियन ने की किराए में बढ़ोतरी की मांग, जानें- कितना चाहते हैं इजाफा?


Mumbai Viral Video: जापानी YouTuber ने बुजर्ग को खरीदकर दिया वड़ा पाव, यूजर्स के दिल को छू रहा Viral Video