Independence Day 2022: 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के लिए मुंबई में कई मार्गों को किया गया है बंद, कई का रूट्स डायवर्ट, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Independence Day 2022: मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के लिए कई रविवार को शहर के कई मार्ग बंद रहेंगे वहीं कई का रूट डायवर्ट किया गया है.
Independence Day 2022: मुंबई में आजादी के 75वे जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं. वहीं ट्रैफिक अथॉरिटिज ने घोषणा की है कि नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) और बैंडस्टैंड जंक्शन के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड, जिसे मरीन ड्राइव रोड के नाम से भी जाना जाता है, के उत्तर की ओर जाने वाला मार्ग रविवार को सुबह छह बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा. बता दे कि भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदन्या झेगे ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए आदेश जारी किया है.
इन रूट्स को भी किया जाएगा बंद
इस दौरान सर दोराब टाटा रोड (मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए गेट नंबर 3 तक) के उत्तर की ओर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जो वर्तमान में साउथ और की ओर यातायात के लिए खुला है, को गेंदा पॉइंट से सखार भवन जंक्शन तक सभी यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं एनएस रोड, जो वर्तमान में दक्षिण और उत्तर की ओर यातायात के लिए खुला है, वह एनसीपीए से बैंडस्टैंड तक बंद रहेगा. आदेश में कहा गया है कि इस सड़क पर केवल हल्के मोटर वाहनों को ही यात्रा करने की परमिशन दी जाएगी.
आदेश में कहा गया है कि एयर इंडिया से मंत्रालय जंक्शन तक दक्षिण और उत्तर की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी. फ्री प्रेस रोड, बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जमनालाल बजाज रोड, वन-वे विनय के शाह रोड और एनसीपीए गेट नंबर 3 का एक रास्ता भी बंद रहेगा.
कुछ ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किए जाएंगे
कुछ ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किए जाएंगे. आदेश में कहा गया है कि मुरली देवड़ा चौक से बैंडस्टैंड जंक्शन के बीच एनएस रोड पर चलने वाले वाहन दक्षिण की ओर एनएस रोड पर दाएं मुड़ सकते हैं और बैंडस्टैंड जंक्शन की ओर बढ़ सकते हैं. वहीं श्यामल दास जंक्शन से वाहन प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज मेघदूत बिल्डिंग से अणुव्रत चौक जंक्शन तक बाएं मुड़ सकते हैं और फिर जी रोड ले सकते हैं और बीडी सोमानी चौक की ओर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें