Indian Railways shortest Route: भारत में जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले हम यही देखते हैं क उस जगह के लिए रेल सुविधा है या नहीं. भारत में ट्रेन को सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन माना जाता है. भारतीय रेल के पूरे नेटवर्क की लंबाई 67 हजार रूट किलोमीटर से भी ज्यादा है और ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. भारतीय रेल किसी एक वर्ग के साथ नहीं बल्कि सभी वर्गों के साथ जुड़ी हुई है. हाई क्लास लोग ट्रेनों के फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर करते हैं तो लोअर क्लास लोग जनरल क्लास कोच में सफर करते हैं. आज हम आपको बताएंगे भारतीय रेल के बारे में ऐसी तमाम दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
महाराष्ट्र में हैं देश का सबसे छोटा रेल रूट
भारतीय रेल के सबसे छोटे रूट की कुल लंबाई 3 किलोमीटर है. यानी भारतीय रेल नेटवर्क के दो स्टेशनों के बीच की कुल दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है. रेलवे का ये सबसे छोटा रूट नागपुर और अजनी है.नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच की कुल दूरी 3 किलोमीटर है. भारत में किसी भी दो रेलवे स्टेशनों के बीच 3 किलोमीटर से कम दूरी नहीं है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि नागपुर और अजनी के बीच 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी कई लोग ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं.
फर्स्ट क्लास का किराया है 1145 रूपए
ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल Ixigo के मुताबिक ट्रेन के माध्यम से नागपुर और अजनी के बीच 8 से 9 मिनट में यात्रा पूरी हो जाती है. इस यात्रा के लिए जनरल क्लास का किराया 60 रुपये है, स्लीपर क्लास का किराया 175 रुपये, थर्ड एसी का किराया 500 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 750 रुपये है तो फर्स्ट क्लास का किराया 1145 रुपये है.
यह भी पढ़ें: