Mumbai: मुंबई से पुणे और नासिक के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेनों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. मध्य रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में चल रहे टैक रीमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों में 20 कोच जोड़ेगा. अनुमान के मुताबिक जब इन ट्रेनों में 20 कोच और बढ़ा दिये जाएंगे तो  इन ट्रेनों में लगभग 400 अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेंगे. वर्तमान में  मुंबई-पुणे के बीच प्रतिदिन 13,000 और मुंबई-नासिक के बीच प्रतिदिन 9000 यात्री यात्रा करते हैं.


इटरसिटी रूट पर बाहरी ट्रेनों को चलाने की भी चर्चा


 स्टेशनों पर विस्तारित रेलवे प्लेटफॉर्म की उपलब्धता और पहुंच के अनुसार सभी इंटरसिटी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मुंबई से इंटरसिटी रूट पर एक या दो अतिरिक्त कोच वाली बाहरी ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म के विस्तार के साथ सीएसएमटी रेलवे यार्ड की रीमॉडलिंग का काम शुरू हो गया है और इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जोनल रेलवे ने रेलवे टर्मिनस पर प्लेटफॉर्म नंबर 10, 11,12,13 के विस्तार का काम भी शुरू कर दिया है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि यार्ड रीमॉडेलिंग का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. पहले चरण के लिए काम शुरू हो गया है. परियोजना के पूरा होने से सीएसएमटी पर ट्रेनों की सुचारू आवाजाही में मदद मिलेगी.


अतिरिक्त कोचों से रेलवे और यात्री दोनों को फायदा


यात्री संघों ने कहा है कि इंटरसिटी ट्रेनों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने की तत्काल आवश्यकता है क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जो दैनिक आधार पर काम के लिए यात्रा करते हैं.वहीं, रेल यात्री परिषद प्रमुख सुभाष गुप्ता ने कहा कि  इंटरसिटी ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे लोग भी हैं जो दैनिक दैनिक कार्य पर जाने के लिए इन्ही ट्रेनों से यात्रा करते हैं. नए कोचों से इन यात्रियों को फायदा मिलेगा क्योंकि अतिरिक्त जगह मिलेगी, इससे रेलवे को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें इस रूप पर अतिरिक्त ट्रेनें नहीं चलानी होंगी.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Crime: गर्लफ्रेंड ने पैसा देने से किया मना तो ब्वॉयफ्रेंड ने उठाया ये कदम, अब जाना पड़ा सलाखों के पीछे


Maharashtra News: 'BMC एशिया का सबसे भ्रष्ट निकाय', कांग्रेस के इस कद्दावर नेता का दावा