Kangana Ranaut: सीएम ममता बनर्जी को लेकर क्या था कंगना रनौत का विवादित ट्वीट? सस्पेंड हो गया था एक्ट्रेस का ट्विटर हैंडल
Kangana Ranaut Tweet: कंगना ने बंगाल चुनाव के रिजल्ट के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के खिलाफ हल्ला बोला था और ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.
Kangana Ranaut Controversial Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से ट्विटर (Kangana Ranaut on Twitter) पर वापस आ गई हैं. कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल साल 2021 में सस्पेंड (Kangana Ranaut Twitter Account Suspended) कर दिया गया था. दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर की गई टिप्पणी के बाद एक्ट्रेस का अकाउंट बंद कर दिया गया था. इस टिप्पणी के बाद लोगों ने कंगना को बहुत बुरा भला कहा था. वहीं, ट्विटर ने भी कंगना पर एक्शन ले लिया था.
कंगना ने किए थे कई ट्वीट
कंगना ने बंगाल चुनाव के रिजल्ट के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के खिलाफ हल्ला बोला था और ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसके साथ ही कंगना रनौत ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसके मुताबिक चुनाव के बाद बीजेपी नेताओं के साथ मारपीट की गई. इन आरोपों के बाद लोगों ने कंगना को जमकर घेरा. कंगना रनौत ने ट्विटर छोड़ने को लेकर कहा था, 'ट्विटर से शिफ्ट होने का समय आ गया है. @twitter अब तुम्हारा समय खत्म हो गया है. अब #Kooapp में शिफ्ट होने का समय आ गया है. आप सभी को मेरे अकाउंट डिटेल्स के बारे में जल्द ही सूचना दूंगी. घर में बने इस #kooapp का अनुभव करने के लिए बहुत उत्सुक हूं.'
शिवसेना पर भी साधा था निशाना
कंगना रनौत ने शिवसेना (Shiv Sena) पर भी निशाना साधा था. शिवसेना सरकार पर वह लगातार बयानबाजी करती रहीं. कयास लगाया गया कि इसी वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्शन हुआ. कंगना ने बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं गलत थी. वह रावण नहीं है. रावण महान राजा था, उसने दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था. मगर यह खून की प्यसी राक्षसी ताड़का है, जिन लोगों ने इन्हें वोट दिया तुम्हारे भी हाथ खून से रंगे हुए हैं.'